अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी मुहिम पिछले पांच सालों से जारी है और अब इसे तकनीक की मदद से और भी प्रभावी बनाया जाएगा।मुख्यमंत्री शुक्रवार को गुरूग्राम में जिला लोक परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। यह बैठक गुरूग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् भवन में आयोजित की गई थी। भ्रष्टाचार पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को भ्रष्टाचार रोधी दिवस था, उस दिन उन्होंने उच्च अधिकारियों की बैठक ली थी जिसमें उन्हें प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोगों को सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए। भ्रष्टाचार की शिकायत भेजने के लिए टोल फ्री नंबर-18001802022 तथा व्हाट्स एप नंबर-9417891064 जारी किया गया है जिस पर लोग भ्रष्टाचार संबंधी फोटो व वीडियो अपलोड करके भेजंेंगे तो भ्रष्टाचारी को दंडित करने में आसानी होगी।
एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला गुरूग्राम के सैक्टर-52 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फूलमंडी बनाने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए 8 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जिला में तथा आस पास के क्षेत्रों मे फूलों की खेती अधिक होती है, फूल मंडी बनने से उन किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा के बारे में किसानों में अधिक से अधिक जागरूकता लाई जाए क्योंकि बिजाई के बाद एक महीने में बोई गई फसल का रजिस्ट्रैशन करवाना अनिवार्य है तभी किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरूग्राम में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा। इसके लिए ट्रांसपोटरों की पहचान एक महीने में करके अगली बैठक में इसकी विस्तृत योजना तैयार करके लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि रेजीडेंशियल एरिया में मीट शाॅप ना चल रही हों और कोई भी नई मीट शाॅप खोलने के लिए लाइसैंस जारी ना किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूग्राम जिला में देश का पहला इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सैंटर बनाया गया है जिसके माध्यम से लोगों को दी जा रही जनसुविधाओं चाहे वह पुलिस विभाग,सार्वजनिक यातायात प्रणाली, स्ट्रीट लाइट प्रणाली या ट्रांसपोर्ट आदि किसी से भी संबंधित हो, की माॅनीटरिंग की जाएगी। इसके लिए एक मोबाइल एप भी बनाई गई है जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रणाली सीसीटीवी से कनेक्टिड है जिसे फाइबर केबल से जोड़ा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला में ब्यूटी एंड वैलनेस सैंटस की भी शुरूआत की गई है जिसमें केशकला सहित सैलून आदि संबंधी कोर्सिज करवाए जाएंगे। यहां से कोर्स करके लोग आजीविका के साधन जुटा पाएंगे। इस प्रकार के सैंटर प्रदेश के चार जिलों में शुरू किए गए हैं जहां पर लोगों को ये कोर्सिज निःशुल्क करवाए जाएंगे। इस अवसर पर गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद, पटौदी के विधायक सतप्रकाश जरावता, सोहना के विधायक संजय सिंह, गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, जिला परिषद् के चेयरमैन कल्याण सिंह चैहान, हरियाणा डेयरी विकास निगम के चेयरमैन जी एल शर्मा, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़, भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चैहान,भाजपा के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष कूलभूषणभारद्वाज,शीतला माता बोर्ड की सदस्य अन्नु यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीचंद गहलोत, पुलिस आयुक्त महोम्मद अकिल , मंडलायुक्त अशोक सांगवान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण प्रशासक चंद्रशेखर खरे, उपायुक्त अमित खत्री सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण व जिला लोक परिवाद समिति के सदस्य उपस्थित थे।
000