Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

सीपी अमूल्य पटनायक ने 10 घंटों से प्रदर्शन कर रहे पुलिस कर्मियों की सभी मांगे मानी, कहा, आपकी पीड़ा हम सब की पीड़ा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने प्रदर्शन कर रहे पुलिस कर्मियों को कहा कि इस मुश्किल वक़्त में वह उनके साथ हैं, आप लोगों की  तक़रीबन जो भी मांगे थी, तक़रीबन सभी मांगों को मान लिया गया हैं। आपके मन में जो पीड़ा हैं, वह पीड़ा हमसब के मन में हैं।उसे उचित प्लेटफार्म तक पहुंचा रहे हैं।  उन्होनें कहा कि साकेत में जो पुलिस कर्मी के साथ जो वकीलों ने मारपीट की थी। उसमें सम्बंधित थाने में आरोपी वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया  हैं और इसके आगे भी कार्रवाई की शुरू कर दी गई हैं। 



उनका कहना हैं कि दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार एसआईटी गठित कर दी गई हैं, जिस की पिछले दिनों जो घटनाएं घटित हुई हुई हैं उसकी जांच शुरू कर दी हैं।पुलिस अपना पक्ष मजबूती के साथ अदालत में रखेगी। आप सब से अपील हैं कि अपने अपने तैनाती हैं वहां लौट  जाए।  आपके साथ अवश्य इंसाफ होगा। पिछले दिनों वकीलों के द्वारा लगातार  पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने की फुटेज सामने आई  थी,

जिससे पुलिस कर्मी अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे थे, खाकी वर्दी पहन कर सड़कों पर निकलने में घबरा रहे थे कि कहीं उनकी भी वकील लोग उन पर हमला न कर दें। पर पुलिस के आल्हा अधिकारी उनकी पीड़ा को गंभीरता से लिया हैं और उन्हें पूरा भरोसा दिया की  इस मुश्किल घडी में बिल्कुल उनके साथ हैं। लगातार 10 घंटों तक चली पर्दशन के बाद सभी पुलिस कर्मी वापिस अपने घर लौट गए हैं।      

Related posts

निजी स्कूलों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराने की मांग।

Ajit Sinha

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में घमंडिया पार्टी के बारे में क्या कहा, लाइव सुने। 

Ajit Sinha

विशाल डेंटल क्लिनिक के डॉ विवेक अग्रवाल को गोली मारने के मामले में एक आरोपी के साथ एक नाबालिग अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!