Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

सीपी ओ. पी. सिंह की महान सोच का फायदा दिव्यांगजनों को मिलेगा,घर बैठे होंगे उनके सरकारी दफ्तरों के होने वाले सारे काम।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने आज एक नई पहल की शुरुआत करते हुए फरीदाबाद के दिव्यांगजनों को विशेष ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए पुलिस के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक विभागों द्वारा दी जा रही सर्विसिस बीट अधिकारियों द्वारा अब उनके घर पर मुहैया करवाई जाएंगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दिव्यांगजन भी हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए उनका खास ख्याल रखा जाना अति आवश्यक है। दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो एक ही कार्य के लिए सरकारी दफ्तर में कई कई चक्कर काटने पड़ते हैं जिसकी वजह से उनकी परेशानियां और बढ़ जाती हैं।

सिंह ने कहा कि बीट पुलिस कर्मचारी अपने बीट क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच रहकर कार्य कर रहे हैं और अपने एरिया के ज्यादातर लोगों को जानते हैं। अब बीट पुलिसकर्मियों द्वारा उनके एरिया में रहने वाले दिव्यांगजनों, रिकार्ड मो. न. इत्यादी जानकारी एकत्रित कि जाएगी  ताकि जरूरत पड़ने पर उनके घर जाकर उनकी मदद कर सके। पुलिस से संबंधित सभी सहायता घर बैठे दी जाएंगी.फरीदाबाद पुलिस द्वारा बीट पुलिसकर्मियों के माध्यम से लोगों को विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं जिसमें पासपोर्ट वेरीफिकेशन, चालान व एफआईआर की कॉपी मुहैया करवाना, मुकदमों में लोगों की सहायता करना, अपने क्षेत्र की छोटी मोटी समस्याओं का निपटारा करवाना, आपसी झगड़ों को सुलझाने में सहायता करना, लोगों को समाज में घटित हो रहे अपराधों के बारे में जागरूक करके उन्हें अपराधों का शिकार होने से बचाना मुख्य हैं। अब इसी दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए पुलिस कमिश्नर ने बीट पुलिसकर्मियों द्वारा उनके बीट क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांगजनों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रशासन के अलावा  अब दिव्यांग जनों को अन्य प्रशासनिक विभागों से संबंधित कार्यों के लिए उन्हें घर बैठे मदद दी जाएगी। दिव्यांगजन अब वोटर आईडी,आधार कार्ड,परिवार पहचान पत्र, बिजली के बिल सहित अन्य प्रशासनिक कार्य भी बीट पुलिस कर्मचारियों की मदद से घर बैठे करवा सकेंगे। पुलिस कमिश्नर  की इस मुहिम से जिले के दिव्यांग जनों  को फायदा मिलेगा और उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी।

Related posts

फरीदाबाद: राजपुताना राइफल के शहीद मनोज भाटी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार।

Ajit Sinha

चंडीगढ़:सीएम मनोहर लाल ने विश्व कौशल दिवस पर प्रदेश के युवाओं के लिए दिए तीन बड़े तोहफे

Ajit Sinha

केएलजे प्लेटिनम फ्लोर प्रथम तल पर गैस सिलेंडर फट गया और सिलेंडर फटने से आग लग गई महिला की हाथ झुलसी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!