अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ये घटना आज दोपहर करीब 2.40 बजे की है सेक्टर- 14 की सड़क के साथ एक गड्ढे में एक गाय गिरने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस चौकी सेक्टर- 14 को प्राप्त हुई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गाय को अर्थमूवर मशीनकी सहायता से सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता हासिल की हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड के साथ गड्ढे में गिरी गाय को निकालने के लिए पुलिस चौकी प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने तुरंत गाय को निकालने के लिए एक टीम गठित की जिसमें मुख्य सिपाही जगदीश, सिपाही सतीश, एसपीओ भगवान और सुनील की टीम ने आज अर्थमूवर मशीन और नगर निगम टीम की मदद से करीब 3 घंटे की कार्रवाई के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खुली हुई सीवर लाइनों के कारण आजकल फरीदाबाद में घटना हो रही है जिन का संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने अपने कार्यालय से खुले सीवर होल पर ढक्कन ना होने के कारण और नगर निगम के द्वारा सीवर लाइनों पर काम करते हुए वेरी गेट हाइलाइटर ने लगाने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम की व्यवस्था करने के लिए नगर निगम को लिखित पत्र भेज कर उचित व्यवस्था करने वाले कहा गया है।
सीवर लाइन खुली होने के कारण लगातार आमजन को जान व माल की हानि हो रही है। इसके अतिरिक्त बेजुबान पशु इनमें गिरकर अपनी जान गवां रहे है । इसी तरह 9 अप्रैल की रात को पुलिस चौकी सेक्टर -55 के पास हरीश उर्फ हनी नामक उम्र 25 साल लड़के की सीवर के खुले मेन हाल में गिरने से मौत हो गई है । उसी दिन पुलिस चौकी टाउन नम्बर 3 के क्षेत्र में सीवर के मेन हाल में एक गाय गिरने की घटना घटित हुई है। सुरक्षा के मध्यनजर यह एक अति गंभीर मामला है। जिसके लिए फरीदाबाद पुलिस की तरफ से नगर निगम विभाग को सीवर लाइनों को उचित तरीके से बंद करने के लिए पत्र लिखा गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments