Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

अपराध शाखा-10 ने आज एक ट्रक को गांजा से भरे बोरियों के साथ पकड़ कर दो तस्करों को किया अरेस्ट, कीमत करोड़ों में हैं।   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: अपराध शाखा -सेक्टर -10 ने आज गांजे से भरे एक भरी भरकम ट्रक को पकड़ा हैं जिसमें रखी गई 108 बोरियां बरामद की हैं। इनमें 380 बोरे बिनौल, 70 बोरे गांजा के थे। बरामद की गई गांजा का वजन  2233 किलो 200 ग्राम हैं। जिसकी कीमत बाजार में करोड़ों में हैं। इस मामले में पुलिस दो तस्कर को अरेस्ट किया हैं। ठिकाने पर पहुंचाने के एवज चार लाख रूपए लिए गए थे।


गिरफ्तार किए आरोपितों के नाम भूपेंद्र निवासी गांव सबलपुर, जिला कन्नौज, उत्तर-प्रदेश, उम्र 34 वर्ष और ओम जी, निवासी गाँव आलमपुल, जिला कन्नौज, उत्तर-प्रदेश उम्र 34 वर्ष हैं। ये गांजे का खेप उड़ीसा से हिसार ले जाया जा रहा था पर अपराध शाखा की टीम ने एक गुप्त सूचना आधार पर गाजा बोरियों से भरे ट्रक को पकड़ लिया। दोनों आरोपितों के खिलाफ बिलासपुर थाने में कानून के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया हैं। 

Related posts

फरीदाबाद: कच्ची शराब बनाकर दिल्ली सप्लाई करने वाले आरोपी को थाना सूरजकुंड पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस ने वाहन लूट गिरोह का किया पर्दाफाश, चार आरोपितों को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

4 पिस्टल और 45 जिंदा कारतूस के साथ 8 तस्कर अरेस्ट, इनमें 3 बेचने , और 5 खरीदने वाले हैं

Ajit Sinha
error: Content is protected !!