अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पानीपत: अपराध शाखा -3 ने आज ज्वैलर्स के मकान से भारी मात्रा आभूषण व चांदी व 70 रूपए की नकदी चोरी करने के मामले में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को अरेस्ट किया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपित से चोरी किए गए के कब्जे से सोने की अंगूठी -18 , सोने की बड़ा चौकर व छोटा चौकर , बाजू बंद , जरकन हार -टॉप्स , मनचली , दो छोटे हार, तीन मंगलसूत्र, 4 सोने की चैन, दो मांग टीके, ब्रेसलेट , कानफूल झुमकी, 6 बाली, 19 आइटम वगैरा सोना व सोने की 4 लैकेट, 5 कड़े और चुड़िया व दो लाख रूपए बरामद की हैं। ये जानकारीआज अपराध शाखा -3 के इंचार्ज अनिल छिल्लर ने किया हैं।
इंचार्ज अनिल छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने आरोपित सन्नी उर्फ़ गंगोइया , निवासी वार्ड न. 10 , राज कालोनी, सब्जी मंडी, सनौली रोड, पानीपत, जितेंद्र निवासी मकान न. 2471 , नजदीक आनंद पार्क सै-11/12 , हुड्डा पानीपत, सितारा निवासी जगदीश नगर , कुटानी रोड, नजदीक सैफी लुहार, पानीपत , देवन्ती व गीता निवासी मकान न.2471, नजदीक आनन्द पार्क, सै. 11/12, हुड्डा पानीपत को अरेस्ट किया हैं। उनका कहना हैं कि उपरोक्त सभी आरोपितों ने बीते 13-14 जनवरी की रात को चंद्र कुमार सहगल, निवासी मकान न. 476/12, प्रताप बाजार नजदीक कलन्दर चौंक बादशाह ज्लैवर्स, पानीपत के मकान से सोने , चान्दी व 70 लाख रूपए की नकदी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था जिसे अब सुलझा लिया गया हैं। आरोपित सितारा, गीता व देवंती को अदालत ने जेल भेज दिया हैं।
और सन्नी उर्फ़ गंगोइया व जितेंद्र को कोर्ट से पुलिस रिमांड पर लिया हैं। इसमें आरोपित सन्नी उर्फ़ गंगोइया ने दो अलग -अलग स्थानों से तीन और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हैं। इनमें अमन निवासी वीरजी मिठाई वाले के नजदीक काशीं मन्दिर ,पानीपत के मकान से सोने की लगभग 30 से 35 तोले ज्वैलरी तथा 6 लाख रूपए नकदी चोरी, इसके अलावा दिवान ज्वैलर्स नजदीक खेल बाजार पानीपत की दुकान से चान्दी की लगभग 3 किलो ज्वैलरी चोरी व आशियाना पार्लर नजदीक वीर भवन चूंगी, नजदीक किला, पानीपत से एक टैब सैमसंग तथा एक मौबाईल फोन सैमसगं, DVR, चान्दी का रामदरबार वा 1500 रूपए नकदी चोरी किए थे ।