अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:सरसों के तेल में मिलावट करके फोरचुन कम्पनी की पैकिंग करके धोखाधङी से मार्केट में स्पलाई करके बेचने का धन्धा करने के मामले में एक आरोपी को अपराध शाखा, सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आज गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की माने तो मंगलवार को अपराध शाखा, सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तावङू रोङ पंचगांव में एक टीन शेड के नीचे मशीन लगाकर व सरसों के तेल में मिलावट करके नामी कम्पनी के रैपर लगाकर धोखाधङी से मार्केट में मिलावट का तेल बेचता है। इस सूचना पर अपराध शाखा सैक्टर-10 की पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर रेङ की गई तो वहां से एक शख्स को कैन्टर गाङी में सामान भरते हुए को काबू किया।
जिससे पुलिस द्वारा सरसों के तेल की पैंकिग करने व जिस कम्पनी के लिए वे पैकिंग करते है उस काम के लिए वैध लाईसैन्स मांगा तो वह कुछ पेश नही कर चुका। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से जब उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम *योगेन्द्र निवासी हसनपुर, तहसील तावङू, जिला नूंह* बतलाया। पुलिस टीम ने घटनास्थल से 1 आईसर कैन्टर, 89 पेटी सरसों का तेल (फोरचुन कम्पनी के) 4 मशीनें , 1 प्लास्टिक बैग, बोतलें, बोतलों के ढक्कन, फोरचुन तेल कम्पनी के ट्रेड मार्क, पैकिंग रोल व पैकिंग मशीन इत्यादि सामान बरामद* किया है।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर स्वास्थ विभाग के डाक्टर को बुलवाकर पैकिंग तेल का नमूना शुद्धता की जाँच के लिए भी दिलवाया गया।
उपरोक्त आरोपी शख्स द्वारा अवैध रुप से तेल में मिलावट करके व फोरचुन कम्पनी का नाम प्रयोग करने पर आरोपी के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा नंबर 24,भारतीय दंड सहिंता की धारा 417, 420, 467, 468, 471 IPC & 103/4 Trade mark Act.-1999, थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में अंकित किया गया। आरोपी शख्स से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह पहले ओला व उबर में काम करता था। उसके बाद दिनांक 2 जनवरी 2020 को यहां पर 11 हजार रुपयों में नौकरी करने लगा। यहां पर यह पैकिंग व गाङी लोङ करने का काम करता है। आरोपी शख्स को अदालत के सम्मुख पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से उक्त धन्धे में मुख्य आरोपी के बारे में गहनता से पूछताछ करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा।