अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच,सेंट्रल ने देर रात देशी शराब की पेटियों से भरे एक पिकअप गाडी को सूरज कुंड इलाके से पकड़ा। जिसमें से देशी शराब की 245 पेटी बरामद की गई हैं। पुलिस ने पिककप गाडी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ सूरजकुंड थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं जिसकी कीमत लाखों में बताई गई हैं।
इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक पिकअप गाडी में अवैध रूप से शराब की पेटियों को भर कर सूरजकुंड रोड स्थित गांव अनंगपुर में आज रात ले जाया जाएगा। इस सूचना को उन्होनें गंभीरता से लेते हुए एक विशेष की टीम गठित की, उस गाडी को पकड़ने के लिए गठित की गई टीम को उन्होनें भेज दिया जिसने एमवीएन चौक पर एक नाकाबंदी की, इस दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाला पिककप गाडी आता हुआ दिखाई दिया जिसे उनकी टीम ने इशारा करके उसे रुकने के लिए कहा।
उनका कहना हैं कि उनकी टीम ने पिककप गाडी को रुकवा कर जब उसकी तलाशी ली गई तो, उसमें से देशी शराब की 245 पेटियां निकली। जब पिककप गाडी के ड्राइवर से कागजात दिखाने को कहा तो उसने शराब से जुड़े कागजात दिखाने में असमर्थता जाहिर की। उनका कहना हैं कि इसके बाद उनकी टीम ने शारब से भरी गाडी को पकड़ लिया। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम आकाश निवासी आया नगर ,आनंद पुर बताया। उसने यह भी बताया कि यह सभी शराब की पेटियां गांव अनंगपुर ले जा रहा था।