Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

क्राइम ब्रांच ,साइबर सेल ने एयरटेल टावर लगाने के नाम लोगों से ठगी करने के जुर्म में दो लोगों को गिरफ्तार किया। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद : एयरटेल  टावर लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के मामले में साइबर क्राइम ब्रांच ने दो ठगों को गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों को 11 जून 2019 को बीपीटीपी थाने में दर्ज एक मुकदमे में गिरफ्तार किया गया हैं। आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को अदालत ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई 4 मोबाइल फोन , एक लेपटॉप व 102 अन्य मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 

क्राइम ब्रांच ,साइबर के इंचार्ज संदीप मोर का कहना हैं कि बीपीटीपी थाने में बीते 11 जून को एक मुकदमा  दर्ज किया गया था जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 406 ,420 व 419 को दर्शाया गया था। इस मुकदमे में शिकायतकर्ता भूपेंद्र कुमार शर्मा निवासी मकान नंबर -जी -1403 ,पार्क ग्रेडुरा ,बीपीटीपी फरीदाबाद ने कहा हैं कि उनके पास एक फोन आया था जिसपर उनसे एयरटेल कंपनी के टावर लगाने के नाम पर 50000 रुपए उसके बताए गए खाते में डलवा दिए। इसके बाद न तो उन लोगों ने उसके यहां एयरटेल का टावर लगाया, नाही उसके पैसे लौटाए। उनका कहना हैं कि इस केस की आगे की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच ,साइबर सेल को सौपी गई थी। इसके केस के लिए उन्होनें एक विशेष टीम गठित की ।



जब उनकी टीम ने इस केस में जांच शुरू की तो उसकी सुई शंकर उर्फ़ प्रदीप निवासी गली नंबर-16 ,प्रथम तल, डीडीए फ्लेट ,मदनगिरी ,दिल्ली व गौरव कुमार राजोरिया निवासी ए -14 ,देवली एक्सटेशन ,खानपुर ,दिल्ली तक पहुंच गई। इसके बाद उनकी टीम ने उक्त दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत के सम्मुख पेश कर तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया हैं।पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने वारदात  में इस्तेमाल की गई 4 मोबाइल फोन , एक लेपटॉप व 102 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं आज दोनों आरोपियों को रिमांड के बाद फिर से अदालत के सम्मुख पेश किया गया जहां से दोनों  आरोपियों को नीमका जेल भेज दिया हैं।   

Related posts

फरीदाबाद: रामदास अठावले आज सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह व बहन रानी से मिलने पहुंचे-देखे वीडियो।   

Ajit Sinha

फरीदाबाद: जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 3 जुलाई को

Ajit Sinha

किसान आंदोलन: कश्मीर यूनाइटेड फ्रंट संगठन के अध्यक्ष व लाल किला दंगे के दो प्रमुख आरोपित महिंद्र और मनदीप सिंह अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!