अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने आज लंबे आरसे से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी और कुख्यात ड्रग तस्कर बिजेंद्र उर्फ लाला को अरेस्ट किया है। अरेस्ट किए कुख्यात ड्रग तस्कर बिजेंद्र उर्फ़ लाला के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज हैं, दो महीने पूर्व में आरोपित व उसके कई साथियों ने एक एमबीए के छात्र कविश को नशे की ओवरडोज दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आरोपित के खिलाफ 2 महीने पूर्व में फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके अंदर आरोपित ने अपने कई साथियों के संग मिलकर ओल्ड फरीदाबाद,सैय्यदवाडा मोहल्ला के रहने वाले एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र कविश को नशे की ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया था।इस संबंध में बीते 17 मई 2021 को मृतक कविश के पिता की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ हत्या की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आल्हा अधिकारी ने आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौपी गई थी। और क्राइम ब्रांच की टीम ने वैज्ञानिक पहलुओं तथा तथ्यों के आधार पर मात्र 2 दिन बाद हत्या में शामिल आरोपित दीपक उर्फ भगिना, राम, पिंटू उर्फ नहीम उर्फ मीढा और विशाल उर्फ सुन्ना को अरेस्ट कर लिया। इसके पश्चात बीते 2 जून को हत्या में शामिल एक और अन्य आरोपित तरुण तथा 9 जून को दो आरोपित भाइयों गौतम तथा राहुल को भी अरेस्ट कर लिया गया था।
इस मामले में आरोपित बिजेंद्र उर्फ़ लाला लगातार फरार चल रहा था। जिसपर पुलिस प्रशासन ने आरोपित पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने बिजेंद्र उर्फ़ लाला की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी परंतु आरोपित लाला बार-बार बचता रहा परंतु आखिरकार क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम कड़ी मेहनत उस समय सफल हो गई जब कुख्यात ड्रग तस्कर बिजेंद्र उर्फ़ लाला उनके हथ्थे चढ़ गया। ये बात कल देर रात की हैं जब क्राइम ब्रांच ने इस कुख्यात ड्रग तस्कर को कविश की हत्या के आरोप में अरेस्ट कर लिया। पुलिस की माने तो आरोपित लाला एक खतरनाक अपराधी है जो नशे का अवैध कारोबार करता है और उसके खिलाफ हत्या, मारपीट, अवैध हथियार, नशा तस्करी सहित कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें से 16 केस थाना मुजेसर के शामिल है।आरोपित लाला अवैध नशे के कारोबार में काफी समय से संलिप्त है जिसमें वह अवैध शराब व गांजा की तस्करी करता था तथा अपने साथ साथ भोले–भाले नवयुवकों को भी अपराध की इन अंधेरी गलियों में धकेल देता था।अवैध नशा तस्करी के लिए उसने अपने गुर्गों को छोड़ रखा था और खुद पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहा था। आरोपित रात अपनी पत्नी से मिलने के लिए सेक्टर- 12 में आया हुआ था जिसे गुप्त सूत्रों की सहायता से क्राइम ब्रांच द्वारा अरेस्ट कर लिया गया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments