अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:अर्थ मूवर्स कंपनी से फिरौती मांगने, न देने के बदले में जान से मारने की धमकी देने व अर्थ मूवर्स कंपनी के मैनेजर या मालिक को संगठित होकर अपहरण करने एंव लूट की योजना बनाते हुए हथियारों लैस 6 बदमाशों को अपराध शाखा , मानेसर की टीम ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 4 पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर , 5 मैगजीन, 35 जिंदा कारतूस बरामद किया है। इन सभी आरोपितों को थाना खिड़की दौला, गुरुग्राम में कानून की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया है। ये सनसनीखेज मामले का खुलासा एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने सीपी ऑफिस कार्यालय के कांफ्रेस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस किए है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 16.10.2024 को अर्थ मूवर्स कंपनी के प्रतिनिधि ने थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उनकी कंपनी कंस्ट्रक्शन साईट पर मिट्टी खोदने का काम करती है। दिनांक 5.10.2024 को Conscient कंपनी सेक्टर-80, गुरुग्राम में उनकी कंपनी द्वारा बेसमेंट खुदाई का काम किया जा रहा था, जहां पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में दो व्यक्ति सवार होकर आए तथा अपने आप को समुद्र देशवाल उर्फ राठी तथा धीरज नखडौला गैंग का सदस्य बताया और साइट पर खुदाई बंद करने या काम करने के बदले रुपए देने तथा रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उपरोक्त मुकदमा में आरोपितों को काबू करने के लिए गुरुग्राम पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमें गठित की गई और गठित टीमों द्वारा आरोपितों को काबू करने के लिए विभिन्न सूचनाएं एकत्रित करके आरोपितों को काबू करने के विभिन्न प्रयास किए। दहिया का कहना है कि इसी कड़ी में अपराध शाखा , मानेसर के प्रभारी ललित कुमार की टीम द्वारा भी आरोपितों को काबू करने के लिए अपने विश्वशनीय सूत्रों को उपरोक्त वारदात के आरोपितों की सूचना प्राप्त करने के लिए सक्रिय किया गया, जिनके परिणामस्वरूप अपराध शाखा ,मानेसर की टीम द्वारा कल दिनांक 16.10.2024 को गाँव नखड़ौला के खेतों में बने धीरज नखडौला नामक व्यक्ति के ऑफिस पर छापेमारी करके अवैध हथियारों से लैस होकर Conscient कंपनी सैक्टर-80, गुरुग्राम में अर्थ मूवर्स कंपनी के मालिक या मुंशी का अपहरण करने, डंपरों को लूटने की योजना बनाते 6 आरोपितों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। काबू किए गए आरोपितों के नाम धीरज (उम्र 40 वर्ष) निवासी गांव नखडौला, गुरुग्राम हाल निवासी सी ब्लॉक सूर्य विहार, गुरुग्राम, समुंद्र देशवाल उर्फ राठी (उम्र 21 वर्ष) निवासी गांव अटावला जिला पानीपत, सागर (उम्र 21 वर्ष) निवासी गांव अटावला जिला पानीपत, मनीष (उम्र 23 वर्ष) निवासी गांव अच्छेड जिला झज्जर, अनुज (उम्र 24 वर्ष) निवासी गांव धर्मपुर, गुरुग्राम व विकास (उम्र 28 वर्ष) निवासी गांव खाचरौली जिला झज्जर है.उनका कहना है कि पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपितों के कब्जा से 4 पिस्टल,1 रिवॉल्वर, 5 मैगजीन, 35 जिंदा कारतूस* बरामद किए गए।आरोपितों द्वारा संगठित होकर अवैध हथियारों सहित अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने पर आरोपितों के विरुद्ध थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया तथा आरोपितों को मुकदमा में गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित गुरुग्राम में अपने गिरोह का वर्चस्व स्थापित करना चाहते थे, जिसके लिए इन्होंने एक अर्थ मूवर्स कंपनी की साईट पर जाकर काम बंद करने या काम करने के बदले पैसे देने तथा पैसे दिए बिना काम करने पर जान से मारने की धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके द्वारा दी गई धमकी के बाद कंपनी के मालिक की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो इन्होंने उसे सबक सिखाने के लिए ये सभी (उपरोक्त आरोपित ) एकत्रित हुए थे तथा संगठित होकर अर्थ मूवर्स कंपनी के मालिक या मुंशी जो भी इनको मिलता उसका अपहरण करने तथा उनके डंपरों को लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले थे, परन्तु वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने इन्हें योजना बनाते हुए हथियारों सहित पकड़ लिया।पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपित पहले अशोक राठी गैंग में काम करते थे, लेकिन अब यह धीरज नखडौला गैंग तथा राठी गैंग दोनों के लिए काम करते है।आरोपितों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपित धीरज पर मारपीट, फिरौती, हत्या का प्रयास, हत्या करने के संबंध में 8 मुकदमा गुरुग्राम में तथा अन्य सभी आरोपितों पर मारपीट, हत्या का प्रयास, फिरौती मांगने के संबंध में 04-04 मुकदमा गुरुग्राम में पहले भी अंकित हैं।आगामी पूछताछ के लिए आरोपितों को न्यायालय के सम्मुख पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों से पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे, उनके अनुसार मुकदमा में आगामी कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा अनुसंधान अधीन है।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments