अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की नारकोटिस सेल ने वीरवार को एक अंतर्राजीय गांजा तस्करी करने वाले गिरोह पर्दाफाश किया हैं। इस तस्कर के पास से पुलिस ने लगभग 500 किलोग्राम गांजा बरामद एक ट्रक से किया हैं। गिरफ्तार किए गए गांजा तस्कर के खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।
इंस्पेक्टर राम मनोहर को सूचना मिली कि दिल्ली इलाके से एक ट्रक में एक गुप्त स्थान हैं जिसमें भारी तादाद में गांजा के पैकेट चोरी से रखे गए हैं और इन सभी गांजा के पैकेटों को मध्यप्रदेश के गाजीपुर स्थित शमशान घाट पास जाया जाएगा। उन्होनें इस सूचना गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की और मुखबिर द्वारा बताएं गए स्थान अपने टीम को भेज दिया वहां पर उनकी टीम पहुंच कर तस्कर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। थोड़ी देर बाद उनकी टीम को मुखबिर द्वारा बताई गई नंबर वाला एक ट्रक नजर आया जिसे पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। जब ट्रक की बॉडी को सही से तलाशी ली गई तो गुप्ता स्थान से लगभग 500 किलोग्राम गांजा के पैकेट मिले सभी पैकेट 5 -5 किलों के थे। जिसकों उनकी टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।