अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच स्टार-।। की टीम ने पिस्टल की नोंक पर चार लूटेरों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए चारों लूटेरों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, 2 देशी कट्टे , नकद 11 लाख रूपए, एक महिंद्रा गाडी , एक स्कूटी , एक मोटर साइकिल फ्लैट के कागजात व अन्य सामान बरामद किए हैं। पकड़े गए लूटेरों पर दिल्ली -दिल्ली में कुल 17 मुकदमें शामिल हैं। इनमें पिस्तौल की नोंक लूटपाट, चोरी, छीना झपटी , कातिलाना हमला करने व धोखाधड़ी जैसे कई संगीन धाराओं का इस्तेमाल किया गया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लूटेरों के नाम रोहित दायमा , उम्र -23 साल, निवासी मकान नंबर -19 /49 , दूसरी मंजिल, गली न. 6 , मुल्तानी मोहल्ला, रानी बाग़, दिल्ली, अमित ,उम्र 30 साल निवासी मकान नंबर -691, शाहाबाद, दौलतपुर , दिल्ली, रवि गुप्ता , उम्र 36 साल , निवासी मकान न. बी -274 , दूसरी मंजिल, अवन्तिक , सेक्टर -1 , रोहिणी , दिल्ली व अविनाश शर्मा उम्र 60 साल निवासी मकान न. 66 -बी , एड़ी ब्लॉक पीतमपुरा , दिल्ली हैं।