अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा के मामले में लिप्त एक शख्स को क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम ने गिरफ्तार किया हैं। किए गए पूछताछ में अपने कई और साथियों का खुलासा किया हैं,आरोपी लोकेश कुमार सोलंकी के बाकि के साथियों को पकड़ने के लिए जगह -जगह छापेमारी की जा जारी हैं। पुलिस की माने तो बीते 24 फ़रवरी को गोकुल पूरी थाने में मुकदमा नंबर -35, 36, 37 ,38 दर्ज किया गया था में भारतीय दंड सहिंता की धारा 147/ 148/ 149/302/201/120बी आईपीसी को दर्शाया गया था। इस मुकदमे आरोपी लोकेश कुमार सोलंकी को गिरफ्तार किया गया हैं। ये सभी मुकदमे बीते पांच 20 को क्राइम ब्रांच को ट्रासंफर किए गए थे।