Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली वीडियो

साइबर सैल ने करोड़ों की ठगी करने के आरोप में एक नाइजीरियन नागरिक को किया अरेस्ट, डीसीपी की सुनिए इस वीडियो में

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:साइबर सैल ने वीरवार को करोड़ों ठगी करने के मामले में एक नाइजीरिया नागरिक को गिरफ्तार किया हैं। यह आरोपी फर्जी वेबसाइट बना कर हर्बल टीकाकरण उत्पाद (पोलिकालिंक बी 12 ऑयल) बेचने एंव खरीदने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था। इस प्रकरण में पुलिस के पास अभी दो शिकायतें आई हैं। इनमें एक व्यपारी से एक करोड़ 25 लाख व दूसरे से 25 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया हैं। इस बारे में डीसीपी अंगेश रॉय क्या कहते हैं आप उन्हीं की जुबानी सुनिए और ठगी करने वाले इस नाइजीरिया नागरिक को पहचानिए. कहीं आप के साथ भी ठगी तो नहीं की हैं। अगर की हैं तो आप दिल्ली पुलिस के साइबर सैल से तुरंत संपर्क कर सकतें हैं।

Related posts

दो चोरों को अरेस्ट कर चोरी की 62 महंगी साइकिलों को पुलिस ने किया बरामद-वीडियो देखे।

Ajit Sinha

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज बिहार के बिहार शरीफ और लखीसराय में रैलियों को संबोधित किया-जाने क्या कहा।

Ajit Sinha

डीसीपी उपासना को वीडियो में सुने: चाइनीज एप के जरिए छोटे -छोटे लोन लेने के बाद, रंगदारी मांगने वाले 4 साइबर ठग अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!