Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

फर्जी कॉल सेंटर का साइबर सेल, क्राइम ने आज किया भंडाफोड़, अमेरिका के लोगों को ठगने का काम करते थे, अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:अमेरिका के लोगों को एसएसएन (सोसल सेक्युर्टी नंबर) को ब्लॉक करने व PAYDAY लोन (छोटा लोन) देने के नाम पर धोखाधड़ी से ठगी करने की वारदात को अंजाम देने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर्स का थाना साईबर अपराध शाखा की पुलिस टीम ने भंडाफोड़ किया। पुलिस की माने तो  एसएसएन (सोसल सेक्युर्टी नंबर) को ब्लॉक करने व PAYDAY लोन (छोटा लोन) देने के नाम पर 200 से 500 डॉलर के गिफ्ट कार्ड खरीद कर उनको रीडीम करवा कर करते थे धोखाधड़ी। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान फर्जी कॉल सेंटर के संचालक सहित कुल तीन आरोपितों को अरेस्ट किया हैं , जिनके द्वारा धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने में इस्तेमाल किए जा रहे 3 लैपटाप व 03 मोबाइल फोन आरोपितों के कब्जा से बरामदकिए गए ।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गत 3 जून- 2021 को थाना साईबर, अपराध, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक गुप्त सूचना Suncity Success Towers ,Golf Course Road,Commercial Space,112 A,114 & 115 First Floor, सैक्टर-65, गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के लोगों के साथ धोखाधड़ी करते है। इस सूचना पर एसीपी डीएलएफ कर्ण गोयल की अध्यक्षता मे निरीक्षक विपिन कुमार प्रबन्धक थाना साइबर, अपराध, द्वारा कानून की सभी औपचारिकताओ को पूरा करते हुए एक पुलिस रेडिंग टीम तैयार की गई व रेडिंग टीम को सूचना के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए सूचना में दिए गए  स्थान पर पहुँचकर रेड की गई  जहां पर 16 लड़के व 03 लड़कियां लैपटॉप के आगे बैठ कर हैड फोन पहनकर इंग्लिश मे बात कर रहे थेI जिनसे पूछताछ गहनता से पूछताछ करने पर पता चला की काल सेंटर मालिक देवांग अवस्थी, निवासी 4, प्रारम्भ अपार्टमेंट,नजदीक 10C पेट्रोल पम्प, मेम नगर, अहमदाबाद ,गुजरात अपने पार्टनर हर्ष भावशर, अभिषेक के साथ मिल कर चलाया जाता है। पुलिस टीम द्वारा कॉल सेंटर के मालिक व उसके दोनों साथियों से कॉल सेंटर से सम्बंधित वैध दस्तावेज मांगे तो वे कोई भी दस्तावेज पेश नही कर पाए।पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई  करते हुए फर्जी कॉल सेंटर के मालिक व उसके 2 साथी संचालको को अरेस्ट करके उनसे उनका नाम व पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम  अभिषेक निवासी -20, पुष्पकुंज सोसाइटी, श्री जी अपार्टमेंट, काकरिया, मनी नगर, अहमदाबाद गुजरात,  शिक्षा-B.Com व हर्ष भावशर, निवासी D-108,पुष्प अपार्टमेंट, सुरति मंदिर,अहमदाबाद गुजरात शिक्षा BE (बेचूलर ऑफ इंजीरिंग) एंव  देवांग,निवासी- 04, प्रारम्भ अपार्टमेंट, नजदीक 10सी पेट्रोल पम्प, मेम नगर अहमदाबाद, गुजरात शिक्षा B.Com हैं। पुलिस का कहना हैं कि इन आरोपितों  द्वारा फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के लोगों के साथ धोखाधड़ी से ठगी करने पर आरोपितों के खिलाफ थाना साईबर, अपराध,में मुकदमा नंबर –  32 ,आज भारतीय दंड सहिंता की  धारा 420 IPC & 66D,75 IT ACT के तहत दर्ज  किया गया व तीनों आरोपितों को मुकदमे में अरेस्ट किया गया। आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये विभिन्न वेबसाइटस से अमेरिकी लोगों के डेटा खरीदते थे, उसके बाद ये अपने सर्वर (VICI Dialer) में डेटा अपलोड करके 3 से 4 हजार अमेरिकी लोगों को मैसेज भेजते थे। उसके बाद ये उनसे कॉल करके उनकी identity का गलत उपयोग करते हुए व उन्हें कानूनी कार्रवाई  से बचने के लिए उनके SSN (शोसल सिक्युरिटी नंबर) ब्लॉक करने का भय दिखाकर 200 से 500 डॉलर की डिमांड करते है और भुगतान ना करने और एसएसएन ससपेंड  करने के लिए कहते है। आरोपितों  से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि ये USA के नागरिकों को एसएसएन  (सोसल सेक्युर्टी नंबर) को ब्लॉक करने व PAYDAY लोन (छोटा लोन) देने के नाम पर  200-500 डालर के गिफ्ट कार्ड खरीदकर उनको रीडीम करवाकर धोखाधड़ी से राशि प्राप्त कर लेते है और ये काम ये  पिछले करीब 02 माह से कर रहे थेI पुलिस का कहना हैं कि आरोपितों द्वारा धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किए  जा रहे 3 लैपटाप व 3 मोबाइल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपितों के कब्जा से बरामद किए गए है। आरोपितों  को कल शनिवार  को अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस  रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस रिमांड  के दौरान आरोपितों  से इस  मामले में गहनता से पूछताछ की जाएगी। इस केस की जांच जारी  है।

Related posts

फरीदाबाद: दुष्कर्म की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

कुख्यात बदमाश द्वारा अपराध शाखा की टीम पर कातिलाना हमला करने, पुलिस ने जवाबी फायरिंग में पैर में मारी गोली।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: 201 हुक्का बार पर छापे, 7 व्यक्ति अरेस्ट- अनिल विज

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x