Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

कौन बनेगा करोड़पति से 25 लाख का इनाम निकला हैं के नाम ठगी करने वाले तीन ठगों को साइबर क्राइम ने किया गिरफ्तार। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:साइबर क्राइम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो लोगों को वीडियो कालिंग करके कहता हैं कि कौन बनेगा करोड़पति (kbc)में आप का 25 लाख रूपए का ईनाम निकला हैं,के नाम पर लोगों ठगने वाले तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। साइबर क्राइम ने मिली शिकायत की जांच की ,के दौरान इन ठगों का पता चला हैं। यह गिरोह देश भर में अनगिनित लोगों को इस तरह से ठग रखा हैं। इस गिरोह का नाता से पाकिस्तान से जुड़ा हैं। 
पुलिस की माने तो गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के नाम इम्तियाज अली @ सोनू निवासी गांव निरखी,छपरा,सीवान, बिहार, उम्र 20 वर्ष, इरफान अली निवासी गांव  भवानी गंज, गोपालगंज, बिहार, उम्र 20 वर्ष व संतोष कुमार निवासी  गांव भवानी गंज,गोपालगंज, बिहार, उम्र 22 वर्ष हैं। पुलिस के मुताबिक  मोबाइल फोन से  व्हाट्सअप कालिंग करके देश भर में आमजनों के मोबाइल फोन करके  कहता था कि आपके फोन नंबर ने कौन बनेगा करोड़पति (kbc) पर 25 लाख रुपए की लॉटरी जीत लिया हैं। जब वह शख्स कहता कि  लॉटरी का पैसा मेरे खाते में डाल दो ,फिर उधर से वो कहता कि एक मोबाइल नंबर दे रहा हूँ जोकि पाकिस्तान का मोबाइल नंबर हैं। आप इस नंबर पर राणा प्रताप सिंह से अभी बात कर लो। इसके बाद जब वह उसके दिए गए फोन नंबर पर बात करता तो उधर से वह कहता हैं कि आपका 25 लाख रूपए का जीएसटी  और प्रोसेसिंग फीस देना होगा। तभी आपके पास लॉटरी का 25 लाख रूपए आपको मिल पाएगा। पुलिस की माने तो इसके बाद उसके दिए गए बैंक खातों में बताए गए जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस का जो भी रकम बनता हैं, में डालने के लिए कहता हैं और वह इनसे काफी प्रवाभित होकर उसके दिए गए खातों में पैसा डाल देता हैं।

इस तरह से देश भर से काफी लोगों ने इनके बताए गए बैंक के खातों में काफी पैसा डाल हुए हैं और लॉटरी का एक भी पैसा पीड़ितों के खातें नहीं आए हैं। जरुरत मंद लोग जब उनसे कहता कि  इनाम का पैसा कब आएगा तो कहता था कि आपका इनाम का राशि और बढ़ गया हैं। इसमें और टेक्स का पैसा जमा करना होगा। इस तरह से देश भर में काफी लोगों को ठगने का काम इस गिरोह ने किया हैं। अभी तो इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किए हैं। जांच के दौरान मालूम पड़ेगा की इस गिरोह से और कितने लोग जुड़े हुए हैं। 

Related posts

डोमिनोज़ पिज़ा कंपनी के मैनेजर से लेपटॉप,एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन छीनने वाले 4 लूटेरों को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

फरीदाबाद पुलिस के तीन इंस्पेक्टरों सहित 6 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त, पुलिस आयुक्त कार्यालय में दी गई विदाई पार्टी।

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: लूट और हत्या के मामले में 23 सालों से फरार चल रहे 5000 रूपए के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!