अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसे देखा जा सकता हैं कि बालाओं का डांस किस कदर से चल रहा हैं। दरअसल में बिहार के समस्तीपुर के विभूति पुर प्रखंड के देवरी करख पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों ने जन प्रतिनिधि के साथ मिलकर कराया बालाओं का डांस प्रोग्राम कराया हैं का वीडियो हैं। इस वीडियो को रेशमी शर्मा नामक महिला ने अपने ट्विटर हेंडल पर 19 मई को दोपहर के 3 बजकर 34 मिनट पर शेयर किया हैं । इस वायरल वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं और कमेंट भी किया हैं।
बिहार समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड के देवरी करख पंचायत क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों ने जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर कराया बालाओं का डांस प्रोग्राम।
लगता है सरकार के लिए भी तीन ही चीज़ इम्पोर्टेन्ट है…1) Entertainment, 2) Entertainment और 3) Entertainment. pic.twitter.com/PnL7YqI0JJ
— Rashmi Sharma (@rashmisharma917) May 19, 2020
मालूम पड़ता हैं कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों के मौज मस्ती के लिए जन प्रतिनिधि यह कार्यक्रम कराया गया हो, पर इस कार्यक्रम को कानूनी तौर पर ठीक नहीं ठहराया जा सकता हैं।