Athrav – Online News Portal
गुडगाँव स्वास्थ्य

डीसी अमित खत्री ने कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी किए हैं जिनमें 21 अलग-अलग कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: गुरूग्राम के जिलाधीश अमित खत्री द्वारा आज मंगलवार को कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी किए हैं जिनमें 21 अलग-अलग कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। नए आदेशों में जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है उनमें गुरूग्राम ब्लाॅक में पीएचसी बादशाहपुर के अंतर्गत पड़ने वाले सैक्टर-69 ट्यूलिप वायलेट में टावर नंबर -ए12 के फलोर नंबर-4,5,6, सैक्टर-67 स्थित आयरियो विक्टरी वैली में टावर-डी19  के ग्राउंड फलोर तथा फस्र्ट फलोर को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। इसी प्रकार, पीएचसी गढ़ी हरसरू में कादीपुर गांव में सिलाई सैंटर वाली गली, पीएचसी वजीरा बाद सैक्टर-30 स्थित बीपीटीपी पार्क सैंटरा के फलोर नंबर-10 व 11, सैक्टर-39 में राॅयल कोर्ट अपार्टमेंट से लेकर कम्युनिटी सैंटर, झाड़सा गांव में राज ठाकरान हाउस से वृद्धि आश्रम वाली लेन, सैक्टर-40 में योक्ता सतसंग भवन के सामने गेट नंबर-1 से लेकर डीपीएस स्कूल तक, सैक्टर-46 में मकान नंबर-2278(रविन्द्र सिंह के मकान) से लेकर मकान नंबर- 2285 (नितिन के मकान) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। 

इसी प्रकार, यूपीएचसी चैमा में पालम विहार एच ब्लाॅक में मकान नंबर -515 से लेकर 519 तक, चैमा गांव में मकान नंबर-94 वाली गली तथा आटा चक्की वाली गली, यूपीएचसी फिरोजगांधी काॅलोनी में सैक्टर-9 में गेट नंबर -2 वाली गली, ज्योति पार्क में गली नंबर-9,10, 11 तथा 12 ,  कृष्णा काॅलोनी में गली नंबर-3,4,5,6,8 तथा 12 तथा शिव पुरी में गली नंबर-9 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यूपीएचसी गांधी नगर में पड़ने वाले सैक्टर-10ए में मकान नंबर-270 से लेकर 330, शिवाजी पार्क में गली नंबर-4 व 6, चार मरला तिकोना पार्क में मकान नंबर-137 से 152, गांधी नगर में गली नंबर-4, 11, 15 तथा एसबीआई बैंक वाली गली को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नए आदेशो में यूपीएचसी मुल्लाहेड़ा में सैक्टर-23 स्थित मकान नंबर-660 से लेकर 685 वाली लेन तथा मकान नंबर 415  से 3511 तक मार्किट वाली लेन, धर्म काॅलोनी ब्लाॅक-सी की गली नंबर-7 तथा ब्लाॅक-एफ में गली नंबर-18 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिलाधीश ने यूपीएचसी नाहरपुर रूपा में हंस एंक्लेव में गली नंबर-4,7,9 तथा 17, यूपीएचसी नाथूपुर में पड़ने वाले डीएलएफ फेज-3 में गली नंबर-यू26,गली नंबर-यू27, गली नंबर -यू28, ब्लाॅक-के में लगून अपार्टमेंट,डीएफएफ फेज-5 में पिंसेटोन एस्टेट के फलोर नंबर 10,11 तथा 12 , ब्लाॅक्-2सी तथा फलोर नंबर -9, 10, 11 ब्लाॅक-2ए को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यूपीएचसी ओम नगर में शिवाजी नगर की गली नंबर-1,2,4,5,6,9,11,16 व 17 तथा ओम नगर की गली नंबर-2, यूपीएचसी राजेन्द्र पार्क में पड़ने वाले रतन विहार, स्वरूप गार्डन, परफेक्ट स्कूल वाली गली ब्लाॅक-सी , शंकर साईकिल वाली गली ब्लाॅक-डी राजेन्द्रा पार्क ,यूपीएचसी राजीव नगर में पड़ने वाले शिव विहार की गली नंबर-1 व 2, शीतला काॅलोनी ब्लाॅक-ए में गली नंबर-3,5 व 6, राजीव नगर वैस्ट की गली नंबर -5 व 7, राजीव नगर ईस्ट में गली नंबर-2,3,7 व 11 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

यूपीएचसी सूरत नगर में पड़ने वाले सैक्टर-104 जारा आवास के टावर नंबर-16 के फलोर नंबर-1,2,3 , यूपीएचसी चंद्रलोक में पड़ने वाले सैक्टर-42 मंगोलियास अपार्टमेंट के टावर नंबर-15 के फलोर नंबर-1,2,3 , आरडी सिटी सैक्टर-52 में वाटर टैंक के निकट के समीप गली नंबर-11 व 14 तथा मकान नंबर सी -75 से सी-85 ब्लाॅक-सी , यूपीएचसी लक्ष्मण विहार में शनि मंदिर वाली गली तथा गली नंबर- 3,4,5,7 , दयानंद काॅलोनी में गली नंबर-1 व 10, सैक्टर-9ए में मकान नंबर-1243  तथा मकान नंबर-814 वाली गली को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी प्रकार, यूपीएचसी तिगड़ा में सैक्टर-49 साउथ एंड में मकान नंबर – 141 से 180 ब्लाॅक एस, सैक्टर-49 साउथ सिटी -2 में ब्लाॅक डी के मकान नंबर-64 से 80 , सैक्टर-54 के पाल्म स्प्रिंग गोल्फ कोर्स रोड़, सनसिटी सैक्टर-54 ब्लाॅक -सी के मकान नंबर-130 से 145 तक , यूपीएचसी पटेल नगर में पड़ने वाले जैकबपुरा की बैंक वाली गली तथा मीट मार्किट, पटेल नगर की गली नंबर 3 व 5, सैक्टर-15 पार्ट-2 रेल विहार मकान नंबर-107 वाली लेन, सिविल लाइन्स गुरूग्राम में गली नंबर-1, अर्जुन नगर में गली नंबर-3 व 4 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जारी आदेशो में यूपीएचसी बसई एंक्लेव में पार्ट-1 के गली नंबर -1 व 2, सैक्टर-37सी कोरोना आॅपटस में तक्षशिला हाइट्स के टावर नंबर -1 के फलोर नंबर-3,4 व 5, सैक्टर-37सी कोरोना आॅपटस में टावर डी के फलोर नंबर -1,2,3,4 तथा टावर- जे के फलोर नंबर- -6,7,8 , यूपीएचसी भौड़ाकलां के गांव भौड़ाकलां में भीम सिंह पाटी, यूपीएचसी सोहना में ठाकुरवाड़ा, कातिकवाड़ा, पठानवाड़ा, यूपीएचसी फरूखनगर में विश्वकर्मा काॅलोनी तथा वार्ड नंबर -4 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। 

Related posts

गुरुग्राम ब्रेकिंग: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आज ईडीसी भुगतान में कालोनाईजर को राहत दी

Ajit Sinha

गुरुग्राम में जौ उत्पादक दिवस” के चौथे संस्करण पर आयोजित किसान मीट को कृषि मंत्री ने किया संबोधित

Ajit Sinha

कोरोना की रोकथाम के लिए लापरवाही बंद करें, टीका आने के बाद पहले अग्रणी पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को लगाया जाएगा-सीएम  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!