अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव व पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने आज लघु सचिवालय सभागार में स्थापित किए गए वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग का निरंतर अवलोकन किया जाए। किसी भी बूथ पर निर्वाचन प्रक्रिया की अवहेलना दिखाई देती है तो इसकी सूचना तत्काल विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को दी जाए। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने कहा कि पुलिस पार्टियां मतदान केंद्रों पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाक-चौबंद है। किसी मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया जाता है या उसमें अवरोध पैदा किया जाता है तो पुलिस तत्काल दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।डीएससीओ विनोद वर्मा ने बताया कि जिला के सभी 1507 मतदान केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे लगाकर वेबकास्टिंग की जा रही है। इन कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। लघु सचिवालय परिसर के सभागार में स्थापित कंट्रोल रूम में 40 कर्मचारी मतदान केंद्रों पर हो रही गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों का वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण स्थानीय कंट्रोल रूम, राज्य चुनाव कार्यालय तथा भारत निर्वाचन आयोग के कार्यालय में देखा जा सकता है। जिला के 1507 बूथ में से 252 क्रिटिकल बूथ हैं, जहां पर अंदर और बाहर की गतिविधियों को देखने के लिए दो कैमरे लगवाए गए हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments