अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:लघु सचिवालय पलवल के द्वितीय तल पर स्थित सभागार कक्ष में 23 अप्रैल को दोपहर 3 बजे उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मनीराम शर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियों की पायलट रिहर्सल के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मनीराम शर्मा ने बताया कि 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिïगत 27, 28 व 29 अप्रैल 2019 को प्रात: 9 बजे से स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में एसडीएम हथीन, पलवल व होडल द्वारा मतदान कर्मियों की पायलट रिहर्सल करवाई जानी है। पायलट रिहर्सल की तैयारियों के संबंध में 23 अप्रैल 2019 को दोपहर 3 बजे संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक का अयोजन किया जाएगा।