अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:डीसी निशांत कुमार यादव ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित प्रथम तल व पार्किंग एरिया, बेरीवाला बाग व लघु सचिवालय के सामने स्थित व्हीकल पासिंग एरिया व पार्किंग एरिया का दौरा कर निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था व अतिक्रमण को लेकर सीटीएम दर्शन यादव को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय व साथ लगते पार्किंग एरिया में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और सभी स्थानों पर संबंधित अधिकारियों को विशेष हिदायतें जारी करें कि लघु सचिवालय में सफाई व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा जाए।डीसी निशांत कुमार यादव ने अपने औचक निरीक्षण में सर्वप्रथमराजीव चौक से लघु सचिवालय मुख्य मार्ग का दौरा कर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता चरणदीप सिंह को निर्देश दिए कि वे मुख्य मार्ग की फुटपाथ की चौड़ाई बढ़ाकर उसका जीर्णोद्धार करवाएँ ताकि पैदल यात्रियों की सुगम आवाजाही हो सके। साथ ही मुख्यमार्ग पर उचित स्थानों पर साइनेज बोर्ड भी लगवाए जाए ताकि लघु सचिवालय आने वाले आम नागरिकों कोकिसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
निरीक्षण के दौरान डीसी नेमंडल वन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के साथ मुख्य मार्ग के पेड़ों की छटाई कराएं। इस दौरान यह विषय भी आया कि मुख्य मार्ग के साथ लगती पार्किंग में जगह की कमी के चलते लघु सचिवालय की पार्किंग में वाहनों का काफी दबाव है। ऐसे में यदि पार्किंग एरिया में बने वाहन पासिंग सुविधा केंद्र को बेरीवाला बाग स्थित शिफ्ट कर दिया जाए व पार्किंग एरिया को अतिक्रमण मुक्त किया जाए तो पार्किंग के लिए काफी स्पेस उपलब्ध होगा। डीसी निशांत कुमार यादव ने इस पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।डीसी ने अपने निरीक्षण के दौरान लघु सचिवालय स्थित पार्किंग एरिया का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्किंग एरिया में यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी वाहन केवल मुख्य द्वार से ही प्रवेश करें। इसके अतिरिक्त जो भी वाहन चालक पार्किंग एरिया में नियमों का उल्लंघन करे तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसका चालान किया जाए। डीसी ने लघु सचिवालय व विकास सदन के मुख्य मार्ग का दौरा कर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें की इस मार्ग पर कोई वाहन पार्क ना हो, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मार्ग के दोनों और ग्रीन बेल्ट विकसित करने के भी निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने लघु सचिवालय के प्रथम तल का दौरा कर सीटीएम को निर्देश दिए कि जिन-जिन विभागों में कण्डम सामान पड़ा है। उनकी नियमानुसार बोली करवाकर कण्डम करवाएं। उन्होंने सचिवालय के प्रथम तल पर कॉरिडोर के साथ लगते खाली स्थानों पर आमजन के बैठने के लिए बेंच डलवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments