अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीसी विक्रम सिंह ने आज सोमवार को दोपहर बाद नवनिर्मित बल्लभगढ़ लघु सचिवालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। डीसी विक्रम सिंह ने वहां निर्माणाधीन आधुनिक तकनीक से बन रहे स्वर्गीय सुषमा देवी महिला महाविद्यालय, लघु सचिवालय/एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी विक्रम सिंह ने पीडब्ल्यूडी बी एंड आर और कॉलेज के प्रिंसिपल को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार टेंडर में जो भी कार्य है वह पूरा करवाने है। उसको लिखित में ले और उसकी बारीकी से एक-एक जांच करके पूरा काम करवाना सुनिश्चित करें।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आधुनिक तकनीक से निर्माण कार्यों को पूरा करवाए। नवनिर्मित एसडीएम, तहसीलदार, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालयों की बारीकी से जांच की। तत्पश्चात डीसी विक्रम सिंह और तमाम अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने राजा नाहर सिंह महल में वहीं पर अधिकारियों की बैठक कर दिशा निर्देश दिए।
डीसी विक्रम सिंह ने राजा नाहर सिंह महल के निरीक्षण के दौरान कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने रानी की छतरी का भी जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड परिसर सहित कई नए प्रोजेक्ट की भी प्रोजल तैयार कर रहे हैं। डीसी विक्रम के साथ निरीक्षण के दौरान एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, बीजेपी नेता एवं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टीपर चंद शर्मा, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु तथा अन्य विभागों के अधिकारी और कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments