अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली वासियों का पुलिस को इस वक़्त काफी सहयोग मिल रहा हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होनें धारा 144 सीआरपी का उल्लंघन किया हैं,उनके खिलाफ धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की गई हैं। उनका यह भी कहना हैं कि जिन व्यापरियों को किरयाने व मेडिकल और दूध जैसे जरुरत के सामानों को लाने और जाने में दिक्कतें आ रहीं हैं। इस तरह के व्यापारी लोग पुलिस के दिए गए हेल्पलाइन नंबर- 011-23469526 पर कॉल कर सकते हैं। उनको उसी वक़्त उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस ने 188 आईपीसी के तहत कुल 4334 मुकदमें दर्ज की हैं,65 डीपी के तहत 80000 लोगों को बॉन्डिंग की हैं और 11500 व्हीकल जब्त की गई हैं. डीसीपी एंव प्रवक्ता एम् एस रंधावा को उन्हीं के जुबानी और बहुत सी सारी बातें आप स्वंय सुनिए इस वीडियो में।