Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राष्ट्रीय

फरीदाबाद पहुंची सशस्त्र सीमा बल की साइकिल रैली को डीसीपी डॉ अंशु सिंगला ने हरी झंडी दिखाकर राजपथ के लिए किया रवाना

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:आजादी के अमृत महोत्सव तथा गांधी जयंती के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित की गई साइकिल रैली असम के तेजपुर से चलकर कल फरीदाबाद पहुंची जहां पर पुलिस उपायुक्त डॉ. अंशु सिंगला ने साइकिल रैली का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डीसीपी, बल्लभगढ़ जयबीर राठी व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक  सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित की गई साइकिल रैली 25 अगस्त 2021 को असम के तेजपुर से रवाना हुई थी जो आगामी 2 अक्टूबर- 2021 को गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली के राजपथ पहुंचेगी। इस साइकिल यात्रा में करीब 200 जवान शामिल थे जिसमें 90 साइकिलिस्ट व बाकी सपोर्टिंग स्टाफ शामिल था। सशस्त्र सीमा बल की 50वीं बटालियन के उप-कमांडेंट टीएच बसंता ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में अपना अहम योगदान देने वाले देशभक्तों और क्रांतिवीरों के सम्मान में यह साइकिल रैली रास्ते में पड़ने वाले उनके स्मारकों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आ रही है। सशस्त्र सीमा बल के जवानों का स्वागत करने के लिए बल्लभगढ़ के अग्रसेन भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां पर उनके ठहरने, व खाने पीने की व्यवस्था की गई थी।

आज सुबह पुलिस उपायुक्त डॉ अंशु सिंगला ने रैली में शामिल जवानों को हरी झंडी दिखाकर उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। डॉक्टर सिंगला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह रैली गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित की गई है। इसका उद्देश्य गांधी जी के विचारों को आमजन तक पहुंचाना है। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के पथ पर चलकर देश को आजादी दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था, उन्ही के विचारों को जनता तक पहुंचाने का कार्य इस साइकिल रैली द्वारा किया जा रहा है। यह साइकिल रैली नागरिकों को हिंसा को छोड़कर अहिंसा के पथ पर चलने और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए प्रेरित करेगी। इसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति के लिए जागृति लाना तथा देश प्रेम की भावना को प्रबल करना है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के दौरान अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने के लिए भी प्रेरित करना है। नागरिकों को इससे प्रेरणा लेकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर गांधी जी के विचारों से प्रेरित होकर अपना योगदान देना चाहिए।

Related posts

फरीदाबाद :नेशनल हाईवे स्थित क्राउन प्लाजा मॉल में बने सागर रत्ना रेस्टोरेंट में आज शाम एका एक भयंकर आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई।

Ajit Sinha

टॉपर आईएएस टीना डाबी और अतहर होंगे जुदा, फैमिली कोर्ट में दोनों ने लगाई तलाक की अर्जी

Ajit Sinha

फरीदाबाद : वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने आज गांव अरुआ में आमजनों की समस्याएं सुनी और जल्द ही हल कराने का आश्वासन दिया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x