Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

विधानसभा अनुसार मतदान प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच व स्क्रुटनी की गई।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र की जरनल आब्र्जवर मनमीत कौर नंदा तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री की अध्यक्षता में आज प्रैजाइडिंग अधिकारी डायरी व माइक्रो आब्र्जवर रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा अनुसार मतदान प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच व स्क्रुटनी की गई।



स्कु्रटनी प्रक्रिया राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 में हुई। आज आयोजित स्क्रुटनी प्रक्रिया में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने निर्धारित बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट आब्र्जवर के सामने प्रस्तुत की। इनके अलावा, माइक्रोआब्र्जवर रिपोर्ट, वीडियोग्राफी, जोनल आॅफिसर व सैक्टर आॅफिसर रिपोर्ट, फार्म-17ए सहित विभिन्न बिंदुओं पर भी जांच की गई। श्रीमति नंदा ने निर्धारित मानदंडानुसार रेंडमली बूथों की विधानसभा अनुसार रिपोर्ट चैक की। इस अवसर पर गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

विश्व हिन्दू परिषद हरियाणा प्रान्त की युवा शक्ति बजरंग दल ने संयुक्त रूप से Helpline No : 972 8642 702 जारी किया।

Ajit Sinha

गुरुग्राम ब्रेकिंग: अपराध शाखा-17 की टीम ने आज 25 देशी कट्टे व दो जिंदा कारतूस के साथ एक शख्स को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

लॉकडाउन में दी गई ढील के दौरान लापरवाही ना बरतें-उपायुक्त डा. यश गर्ग

Ajit Sinha
error: Content is protected !!