अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नोएडा के सेक्टर- 50 स्थित होशियारपुर गांव से गायब हुए एक पिता और उसके दो मासूम बच्चों की तलाश में जुटी पुलिस को दोनों बच्चों का शव नोएडा के सेक्टर- 34 स्थित बिलाबोंग स्कूल के पास के ग्रीन बेल्ट से मिला। तीन और सात साल की इन दोनों मासूमों की हत्या गले पर धारदार हथियार से वार करके की गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हो दोनों मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस दोनों बच्चों के लापता पिता की तलाश में जुटी है। पुलिस बच्चों के पिता की तलाश में जुटी है जो बच्चों के साथ घर से निकला था और अब तक लापता है.
बिलाबोंग स्कूल के पास इसी ग्रीन बेल्ट से दो मासूमों का शव बरामद हुआ है, जिनकी पहचान 7 साल के मोनू और 3 साल की टिंकू के रूप में हुई हैं। यह दोनों बच्चे अपने पिता के साथ घर से निकले थे। उसके बाद लापता हो गए थे। उनकी गुमशुदगी की शिकायत उनके दादा ने थाना 49 में दर्ज कराई थी। नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर- 24 क्षेत्र के सेक्टर- 34 ग्रीन बेल्ट के पास दो मासूम बच्चों का शव मिला है। वहाँ से गुजर रहे लोगों ने जब दोनों मृत बच्चों को पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, फिलहाल दोनों मृतक बच्चों की पहचान हो गई है पुलिस ने बताया है कि दोनों बच्चों को उनके पिता कल शाम को घर से लेकर निकले थे, दोनो बच्चे 3 साल और 6 साल के है।
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कल थाना- 49 पुलिस को यह सूचना मिली थी कि होशियारपुर गांव से राज नाम के व्यक्ति अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर से गायब है। पुलिस इसकी जांच कर रही थी, इसी दौरान सेक्टर- 34 स्थित बिलाबोंग स्कूल के ग्रीन बेल्ट में दो मासूमों के शव मिलने की सूचना मिली। एक बच्चे की उम्र 6 साल दूसरे की 3 साल है। बच्चों की हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल हुआ है, लेकिन मौके से कोई चीज बरामद नहीं हुई है गायब बच्चों के दादा ने बच्चों की शिनाख्त की, उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि अब तक की छानबीन से पता चलता है कि पिता राज अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से निकला था। रात में पहले उसने बच्चों को मोटरसाइकिल पर लेकर घुमाया है और घुमाने के बाद मोटरसाइकिल घर पर रख दी है और अपना मोबाइल घर पर छोड़ कर बच्चे को लेकर कहीं चला गया। सुबह इन बच्चों का शव बरामद हुआ है हमारी टीमें में लगी हुई है और फॉरेंसिक टीम को बुला कर मामले की जांच की जा रही है। सबसे पहले पुलिस लापता हुए पिता की तलाश कर रही है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है और वह यह पता करने में जुटी है कि बच्चों की हत्या क्यों हुई और किसने की। पुलिस को शक है कि बच्चों की हत्या उनके परिवार के ही किसी व्यक्ति ने की है।