अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:कल शुक्रवार को सुबह तक़रीबन 10.30 बजे सेक्टर- 16 चौकी को EPF मॉल में कार्यरत कर्मचारी से सूचना मिली की माल के पास ग्रीन बेल्ट एरिया में अदानी गैस पाइपलाइन के बने सीमेंटेड पिलर के पास एक व्यक्ति पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया सर में हल्की चोट पाई गई। प्रथम दृष्टया अदानी गैस की पाइपलाइन के लिए बने सांकेतिक पिलर के सीमेंटेड बेस पर सिर लगने से लगी चोट के कारण हो सकता है। मृतक की जेब से कुछ नकदी और अलग अलग बैंक के 2 एटीएम कार्ड मिले। पुलिस ने एटीएम कार्ड के माध्यम से बैंक में पता किया तो मृतक की पहचान राजस्थान के दौसा जिले में स्थित महुआ के रहने वाले सादिक अली के रूप में हुई। मृतक की उम्र करीब 36 वर्ष है।
मौका पर सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया जिनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने पर सिर में हल्का चोट का निशान मिला जो ज्यादा गहरा नहीं था। मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। आज मृतक के परिजनों के आने पर मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।ज्ञात हुआ कि मृतक जयपुर स्थित अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता था। गत 27 अगस्त को सादिक गुड़गांव स्थित आर्टेमिस अस्पताल में नौकरी करने निकला था लेकिन 2 दिन तक घर वालो से संपर्क नहीं होने पर सादिक के परिजनों ने जिला दौसा थाना महुआ में 30 अगस्त को शिकायत दी जिसके आधार पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। 31 अगस्त को सादिक की लोकेशन फरीदाबाद की पाई गई तो महुआ पुलिस सादिक की तलाश करने के लिए फरीदाबाद आई परंतु सादिक नही मिला। परिजन के साथ पुलिस वापस लौट गई.सोशल मीडिया फेसबुक पेज़ पर सादिक अली की मृत्यु के बारे में बेबुनियाद, असत्य व भ्रामक पोस्ट डाली गई है। फेसबुक पेज की पहचान कर ली गई है सोशल मीडिया पर गलत व भ्रामक पोस्ट डालने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। मेडिकल बोर्ड ने मौखिक तौर पर सादिक की मौत का कारण गिरने पर ठोस सतह से सिर लगने के कारण हो सकती है बतलाया है। पोस्टमार्टम की विस्तृत विसरा रिपोर्ट मिलने पर ही मृत्यु का कारण का पता लग पायेगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments