अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निर्देश पर रविवार को पूरा दिल्ली कैबिनेट ‘ग्राउंड जीरो’ पर मौजूद रहा और दिल्ली भर के सभी बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस मौके पर राजस्व मंत्री आतिशी ने भी उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में दिल्ली सरकार के बाढ़ राहत शिविरों का दौरा किया, यहाँ मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया और पीड़ितों से मुलाकात की। राजस्व मंत्री आतिशी ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क, किसान बस्ती, सिग्नेचर ब्रिज, सोनिया विहार व बदरपुर खादर स्थित बाढ़ राहत शिविरों का दौरा किया। इस मौके पर राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि बाढ़ के कारण लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है लेकिन मुश्किल की इन परिस्थितियों में पीड़ितों को हर जरुरी सुविधा मुहैया करवाना हमारी जिम्मेदारी है और हम इस दिशा में दिन-रात बिना रुके युद्धस्तर पर काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि आपदा के इस समय में पीड़ितों के साथ खड़े है।
उत्तरी पूर्वी दिल्ली में लोहा पुल के निकट मौजूद राहत शिविर में राजस्व मंत्री आतिशी ने साफ़-सफाई की कमी देखी। साथ ही उन्होंने पाया कि यहाँ टेंटों की संख्या कम है, पीड़ितों के पशुओं को भी देखभाल की जरुरत है। ये सब देख कर राजस्वमंत्री ने अधिकारीयों को फटकार लगाई और तुरंत शिविर के सभी समस्याओं को दूर करते हुए वहां तमाम जरुरी सुविधाओं का इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी इस आपातकाल में अपने जिम्मेदारियों से भागने के बजाय पीड़ितों को हर जरुरी सुविधाएँ मुहैया करवाए । उन्होंने कहा कि, अगर राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कारवाई होगी| साथ ही उन्होंने अधिकारीयों को इस शिविर से पीड़ितों खासतौर पर महिलाओं व बच्चों को पास के दिल्ली सरकार के स्कूल में लगे राहत शिविर में शिफ्ट करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें वहां जार जरुरी सुविधा दी जा सके। कश्मीरी गेट के निकट किसान बस्ती में लगे राहत शिविर में लोगों से बातचीत के दौरान राजस्व मंत्री ने पाया कि यहाँ लोग गर्मी से परेशान है। इसपर तुरंत संज्ञान लेते ही राजस्व मंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि सभी शिविरों में पंखों का इंतजाम किया जाए ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिले.सिग्नेचर ब्रिज पर रिफ्यूजी कैम्प के लोगों के लिए लगाए गए राहत शिविर के निरीक्षण के दौरान राजस्व मंत्री आतिशी ने यहाँ बच्चों में एलर्जी की समस्या को देखते हुए अतिरिक्त मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कैंप में सभी के बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर हेल्थ-चेकअप करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यहाँ लोगों से अपील करते हुए कहा कि, टेंटो में एक निश्चित सीमा तक ही सुविधाएँ मुहैया करवाई जा सकती है ऐसे में हालात के सामान्य होने तक लोग पास के दिल्ली सरकार के स्कूल में लगे राहत शिविर में शिफ्ट हो जाए। सोनिया विहार स्थित ढाई पुस्ता व अन्नपूर्ण माता मंदिर के पास स्थित बाढ़ राहत कैम्पों में राजस्व मंत्री आतिशी ने पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया| लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि कैंप में शौचालयों की कमी है। लोगों को असुविधा न हो इसके लिए राजस्व मंत्री ने अधिकारीयों को तत्काल अतिरिक्त शौचालयों का प्रबंध करने के निर्देश दिए साथ ही जलजनित बिमारियों से लोगों के बचाव के लिए कैम्पों में साफ़-सफाई के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। राजस्व मंत्री आतिशी ने अपने विजिट के दौरान अधिकारीयों को निर्देश दिए कि, जबतक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है तबतक सभी टीमें अलर्ट पर रहे। और राहत शिविर में जरूरत के अनुसार हर जरुरी सुविधाएँ मुहैया करवाई जाए| उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में यमुना के जलस्तर में गिरावट देखने की मिली है जो राहत की खबर है लेकिन जबतक हालात समान्य नहीं हो जाते है, तबतक अलर्ट मोड में रहते हुए सरकार पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने का काम करेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments