अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली कैबिनेट ने आज एक और बड़ा फैसला लेते हुए गुरु नानक आई सेंटर में ऑप्टोमेट्री ट्रेनिंग विंग की शुरुआत का निर्णय लिया है। इस बाबत साझा करते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि, गुरु नानक आई सेंटर के ऑप्टोमेट्री ट्रेनिंग विंग में छात्रों को 4 साल का बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री कोर्स ऑफर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, इस दिशा में ऑप्टोमेट्री ट्रेनिंग विंग के ज़रिए यंग प्रोफेशनल तैयार किए जाएँगे। बता दे कि, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री डिग्री के तहत आई केयर सर्विसेज पर फोकस करते हुए 4 साल का कोर्स प्रोग्राम में एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल है।
सीएम आतिशी ने साझा किया कि, आंखों की समस्या ज्यादा इसलिए बढ़ती है क्योंकि आँखों का सही से चेकअप नहीं होता, समय पर चश्मा नहीं लगाया जाता है। ऐसे में लोग ऑप्टोमेट्रिस्ट से जो आँखे की जाँच करते है, सही समय पर आँखों की जाँच करवाकर चश्मा ले तो आँखों की गंभीर बीमारियों की समस्या कम हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली की जनता को प्रशिक्षित ऑप्टोमेट्रिस्ट द्वारा बेसिक आई केयर सर्विसेज प्रदान करने के लिए गुरु नानक आई सेंटर में ऑप्टोमेट्री ट्रेनिंग विंग स्थापित किया जा रहा है। ऑप्टोमेट्री ट्रेनिंग विंग द्वारा चार साल का बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री डिग्री कोर्स ऑफर किया जाएगा। यह कोर्स ऑप्टोमेट्री में स्नातक कोर्स है, जिसमें नेत्र देखभाल सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए 4 साल के कोर्स प्रोग्राम में एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments