Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

दुनिया के सामने दिल्ली मॉडल को पेश करेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगस्त में सिंगापुर में होने जा रहे वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 में दुनिया के सामने दिल्ली मॉडल को पेश करेंगे। सिंगापुर के उच्चा युक्त साइमन वॉंग ने आज दिल्ली सचिवालय में आकर मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और सिंगापुर में होने वाले वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 में शिरकत करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वो वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 में हिस्सा लेने और वैश्विक नेताओं के साथ शहरी समाधान पर चर्चा करने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही, सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस निमंत्रण के लिए सिंगापुर की सरकार को धन्यवाद भी दिया। बैठक के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल और सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉंग ने पानी, अपशिष्ट प्रबंधन और सार्वजनिक आवास जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने को लेकर चर्चा की। इस पर उच्चायुक्त साइमन वॉंग ने कहा कि दिल्ली और सिंगापुर दोनों ही विशिष्ट शहरी केंद्र हैं, जो एक जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

दिल्ली सचिवालय में आज सुबह हुई मुलाकात के दौरान उच्चायुक्त साइमन वॉंग ने केजरीवाल सरकार द्वारा पूरी दिल्ली में किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की खूब प्रशंसा की। साइमन वॉंग ने कहा कि वे भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं और एक निवासी के तौर पर वे भी सीएम अरविंद केजरीवाल को गवर्नेंस सेक्टर में अपना वरिष्ठ मानते हैं और उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के किए गए विकास के लिए उनकी जमकर सराहना की।

इस दौरान उच्चायुक्त साइमन वॉग ने सिंगापुर सरकार की ओर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रतिष्ठित वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय से औपचारिक निमंत्रण पत्र भी भेंट किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने साइमन वॉंग से प्राप्त निमंत्रण के लिए सिंगापुर की सरकार को धन्यवाद करते हुए कहा कि वे इस समिट में शिकरत करने के लिए उत्साहित हैं और इसके लिए वे सिंगापुर सरकार को औपचारिक स्वीकृति भेजेंगे।

उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 गवर्मेंट लीडर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के लिए शहरी चुनौतियों को साझा करने, उनका समाधान करने और नई साझेदारी बनाने का एक विशेष मंच है। यह संयुक्त रूप से सिंगापुर के सेंटर फॉर लीवेबल सिटीज और शहरी पुनर्विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जाता है। इस बार शिखर सम्मेलन का आयोजन 2 और 3 अगस्त 2022 को होगा। डब्ल्यूसीएस 2022 में डब्ल्यूसीएस स्मार्ट सिटीज वर्कशॉप भी आयोजित होगी, जोकि उपयुक्त भागीदारों और फंडर्स के साथ वन-ऑन-वन कंसल्टेशन क्लीनिक के माध्यम से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए एक विशेष इन-पर्सन नेटवर्किंग इवेंट है।

उच्चाउक्त साइमन वॉग ने कहा कि दिल्ली और सिंगापुर दोनों ही विशिष्ट शहरी केंद्र हैं, जिनकी समस्याएं भी एक जैसी हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली और सिंगापुर के बीच विशेष रूप से पानी, पर्यावरण, सार्वजनिक आवास और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्रों में सहयोग की बहुत बड़ी गुंजाइश है। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली की सड़कों के पुनर्विकास प्रोजेक्ट के बारे में बताया। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार, पायलट प्रोजेक्ट के तहत सड़कों को विकसित करने के लिए सिंगापुर की कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए तैयार है। वहीं, उच्चायुक्त ने कहा कि वे इस प्रोजेक्ट में सहयोग करना पसंद करेंगे। बैठक के दौरान नेताओं ने महामारी से निपटने के लिए दिल्ली के प्रयासों और लोगों की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बारे में भी चर्चा की।सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मुझे वर्ल्ड सिटीज समिट में आमंत्रित करने के लिए मैं सिंगापुर की सरकार को धन्यवाद देता हूं। मैं समिट में भाग लेने और वैश्विक नेताओं के साथ शहरी समाधानों पर चर्चा करने के लिए उत्साहित हूं। सिंगापुर और दिल्ली निश्चित तौर पर जनहित में त्वरित विकास हासिल करने की दिशा में मिलकर काम कर सकते हैं।’’

Related posts

एक सब्जी बेचने वाले ने जमीन की फर्जी जीपीए की चैन बना कर बेच दी करोड़ों रूपए की जमीन -अरेस्ट

Ajit Sinha

नई दिल्ली: एसआईयू-।।, क्राइम ब्रांच ने गैंगेस्टर अनवर ठाकुर को 22 वाली विदेशी पिस्टल व 10 जिन्दा गोली के साथ किया अरेस्ट

Ajit Sinha

दंतेश्वरी माता की धरती है। आज भरोसे का सम्मेलन है- प्रियंका गांधी

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x