अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
हिसार: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले तो बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के निधन पर शोक जताया और सांत्वना दी। सोनाली फोगाट के परिजनों ने दोनों मुख्यमंत्रियों के सामने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोनाली फोगाट देश की जानी मानी हस्ती थीं। उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। परिवार को लग रहा है कि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। गोवा और हरियाणा में बीजेपी की सरकार होने पर भी सीबीआई जांच नहीं की जा रही है। जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की निष्पक्ष सीबीआई जांच कर हत्याकांड के पीछे की वजहों से पर्दा उठाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवार को लग रहा है कि कहीं न कहीं कुछ लोगों को बचाने की कोशिश हो रही है।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सोनाली फोगाट का नाम ड्रग्स से जोड़ कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी के नेता भी सोनाली फोगाट के परिवार से दूरी बनाए हुए हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि साजिश के तहत किसे बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र, हरियाणा और गोवा में बीजेपी की सरकार है। फिर भी केस की जांच सीबीआई को नहीं दी जा रही है। जल्द से जल्द परिजनों की सीबीआई जांच की मांग मान लेनी चाहिए।
Related posts
3
1
vote
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments