अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 54 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा को चांदनी चौक विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है द्वारका से AAP से आज ही कांग्रेस में गए आदर्श शास्त्री को पार्टी ने टिकट देने का अप्रत्याशित फैसला लिया है. कांग्रेस ने बल्लीमारान से हारून यूसुफ, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, सीलमपुर से चौधरी मतीन अहमद को टिकट दिया है.
कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली सूची के मुताबिक पड़पड़गंज से लक्ष्मण रावत मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पूर्व मंत्री एके वालिया को लक्ष्मीनगर की जगह कृष्णा नगर से टिकट दी गई है. कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद को संगम विहार से टिकट दिया गया है कांग्रेस की पहली सूची में 8 महिला को टिकट मिला है. कांग्रेस की पहली सूची के मुताबिक दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा को कालकाजी से टिकट मिला है. इसके अलावा राजेश लिलोठिया को मंगोलपुरी से और लोकसभा का चुनाव लड़े अरविंदर सिंह लवली को गांधीनगर से टिकट मिला है
कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह ही नई दिल्ली विधानसभा सीट से अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. आपको बता दें कि एक दिन पहले बीजेपी ने भी 57 उम्मीदवारों की घोषणा की थी लेकिन उसने भी नई दिल्ली सीट पर किसी नाम की घोषणा नहीं की थी. गौरतलब है कि इस सीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव लड़ रहे हैं