Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

दिल्ली को मिली सीएम अरविन्द केजरीवाल से बड़ी राहत, सीवर कनेक्शन पर लगने वाला शुल्क माफ 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली की विभिन्न कालोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बड़ी राहत दी। उन्होंने कालोनियों में रह रहे लोगों के लिए मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना का एलान किया। जिसके तहत अब लोगों को सीवर कनेक्शन लेने के लिए  डेवल्पमेंट, कनेक्शन और रोड कटिंग चार्ज नहीं देना होगा। इसपर कनेक्शन, रोड कटिंग व डेवल्पमेंट चार्ज पर  हजारों रुपये का खर्च आता था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक आवेदन कर विभिन्न कालोनियों में रह रहे लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं। सोमवार को दिल्ली कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह योजना विभिन्न कालोनियों में रह रहे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के साथ यमुना नदी को साफ करने में मील का पत्थर साबित होगा। अभी विभिन्न कालोनियों के सीवरेज का पानी नालों व अन्य माध्यम से यमुना में ही जाता है। साथ ही ग्राउंड वाटर भी दूषित करता है। नई योजना के बाद इसपर लगाम लगेगा। सीएम ने कहा उन क्षेत्रों के लिए जहां सीवर लाइनें नहीं बिछाई गई हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक योजना पहले ही घोषित की जा चुकी है। जिसके तहत कालोनी के सभी सेप्टिक टैंक को मुफ्त में साफ किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनुमान के अनुसार मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना का अभी करीब 2.34 लाख परिवार को तत्काल लाभ हो रहा है। यह संख्या बढ़ भी सकती है। सीएम ने कहा कि विभिन्न कालोनियों में रह रहे इन सब परिवारों को मेरी ओर से इस योजना के बारे में पत्र भेजा जाएगा। जिसमें उन्हें इस योजना के तहत सीवर कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। अभी सीवर का पानी या तो यमुना में जाता है या आस-पास के खाली क्षेत्र में एकत्र होता है या नालों में बहता है। इससे गंदगी होती है। साथ ही मच्छर फैलते हैं। इससे बीमारी का खतरा बना रहता है। अब इस योजना के तहत सीवर कनेक्शन लेने के बाद इन समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी।



एनजीटी भी कह चुका है कि आवासीय क्षेत्र में सीवर कनेक्शन न होना यमुना नदी में प्रदूषण की बड़ी वजह है। यमुना की सफाई के लिए बड़ी राशि खर्च की जा रही है। अब मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना से लोगों को सीवर की सुविधा मिलेगी। साथ ही यमुना प्रदूषित होने से बच जाएगी। दिल्ली में पहले सीवर लाईन लेने पर 494 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से डेवल्पपमेंट चार्ज लगता था। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार बनने के बाद डेवल्पमेंट चार्ज को घटाकर सौ रुपये कर दिया गया। हालांकि, इसके बाद भी सीवर लाईन कनेक्शन लेने के लिए दिल्ली की कालोनियों के सभी लोग सामने नहीं आए। अब इस योजना से कालोनियों में रह रहे ज्यादातर परिवार के घर सीवर कनेक्शन पहुंच जाएगा।

Related posts

12वीं क्लास के लिए सीबीएससी की योजना को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, बोर्ड ने कहा-रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे

Ajit Sinha

पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के संग मिलकर पति की हत्या कर, एक बैग में उसकी लाश को पैक कर नाला में फैकने के मामले में 7 अरेस्ट

Ajit Sinha

नई दिल्ली:सुरेश कुमार कश्यप, सांसद हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बने।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!