अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:ग्रामीण और आउटर दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन विकल्पों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने औचंदी बॉर्डर से उत्तम नगर टर्मिनल तक एक नए बस मार्ग, 972E की शुरुआत की है। इसके अलावा लोगों की यात्रा ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने मार्ग 990C का विस्तार औचंदी बॉर्डर तक कर दिया है। आज एक कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री जय भगवान उपकार ने दोनों मार्गों पर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रूट 972E पर दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) द्वारा संचालित पांच लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें सेवा प्रदान करेंगी, जो लगभग 2 घंटे और 39 मिनट में 36.6 किमी की दूरी तय करेंगी। वहीं सेवा विस्तार के बाद बस रूट 990C अब रिठाला मेट्रो स्टेशन से औचंदी बॉर्डर तक जाएगी। पहले यह रिठाला मेट्रो स्टेशन से बवाना तक ही जाती थी। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) 990 C रूट पर पांच लो-फ्लोर वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी। इस रूट की औसत लंबाई 20 किलोमीटर है। एक बयान में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, “दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन का विस्तार पूरी दिल्ली में करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि दिल्ली वासी सुगम और सुरक्षित यात्रा कर सकें। बस रूट 972E शुरू करके और रूट 990C को औचंदी सीमा तक विस्तारित करके, हम दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की परिवहन जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।यह पहल न केवल दिल्ली के आउटर और ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करती है बल्कि पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक बसों के साथ प्रदूषण रहित सुगम परिवहन सुविधा मुहैया कराने के दिल्ली सरकार के प्रयासों को भी दर्शाती है।”
*रूट 972E*नए रूट 972E से औचंदी बॉर्डर,
दरियापुर कलां, बवाना, पूठ खुर्द गांव, बरवाला गांव, प्रह्लादपुर और आसपास के इलाकों के निवासियों को फायदा होगा। इस रूट से ग्रामवासियों को अदिति कॉलेज, महर्षि वाल्मिकी अस्पताल, ब्रह्म शक्ति अस्पताल और जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर जैसे प्रमुख स्थानों तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments