अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: थाना कोटला मुबारक पुर, दक्षिणी जिला के उप-निरीक्षक रामेश्वर, सहायक उप- निरीक्षक सुभाष, प्रधान सिपाही वीर सिंह, सिपाही विपिन और सिपाही विपुल ने जगत सिंह बिष्ट पुत्र भगवत सिंह बिष्ट निवासी जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड, आयु 42 वर्ष (वर्तमान में निवासी 113, खेल गांव, हौज खास, दिल्ली है) जो की आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे थे उनकी जान बचाई ।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गत 12 सितंबर -2021 को लगभग 6 बजे थाना कोटला मुबारक पुर में एक सूचना मिली कि एक पुरुष एंड्रयूज गंज फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है । इस बीच, गश्त दल जिसमे उप-निरीक्षक रामेश्वर, सहायक उप-निरीक्षक सुभाष,प्रधान सिपाही वीर सिंह, सिपाही विपिन और सिपाही विपुल शामिल थे जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी/कोटला मुबारकपुर निरीक्षक विनय कुमार त्यागी व समग्र पर्वेक्षण कुलबीर सिंह सहायक पुलिस आयुक्त /डिफेंस कॉलोनी कर रहे थे। एंड्रयूज गंज फ्लाईओवर पहुंचे और देखा कि एक पुरुष लोहे की रेलिंग पर खड़ा था और जोर-जोर से कह रहा था कि वह जीवन से निराश होकर आत्महत्या करने जा रहा है ।तत्काल, टीम के कुछ सदस्यों को फ्लाईओवर के नीचे नेट के साथ तैनात किया गया और अन्य ने उसको बातों में शामिल करने का प्रयास किया। उस व्यक्ति को कर्मचारियों ने सराहा और उस की सभी समस्याओं को हल करने और हर प्रकार की सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया । इस दौरान निरीक्षक विनय कुमार त्यागी ने उपनिरीक्षक सुभाष और सिपाही विपुल को इशारा किया जिन्होंने सफलतापूर्वक उस व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया । उसके बाद उसकी काउंसलिंग की गई और उसके परिचित पार्थोरई को थाने बुलाकर उसे सौंप दिया गया। अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को उचित पुरस्कार दिया जा रहा है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments