अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर अंकित चौधरी की कोरोना संक्रमण के कारण आज उन की मौत हो गई। अंकित चौधरी, सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग थाना भारत नगर थी। आज ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर अंकित चौधरी को लगभग ढाई महीने पूर्व में भारत नगर थाना से रिलीव कर दिया गया था थाना अशोक विहार के लिए। और ज्यादा जानकारी के लिए “अथर्व न्यूज़” ने अशोक विहार थाने में संपर्क किया पर थाने में किसी ने फोन नहीं उठाया। आगे और ज्यादा जानकारी मिलने पर इस खबर एड कर दिया जाएगा।
एड किया गया हैं :-
नार्थ वेस्ट दिल्ली : आज सुबह दिल्ली पुलिस के लिए बुरी खबर आई। दिल्ली पुलिस के युवा सब इंस्पेक्टर का कोरोना से निधन हो गया। अंकित चौधरी उम्र 28 वर्ष जो 18 तारीख को कोरोना पॉसिटिव हुए थे और गाजियाबाद के पैलेटिव अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आज सुबह तकरीबन 7 बजे कोरोना से लड़ते हुए जंग हार गए। बताया जा रहा है की अंकित को प्लाज्मा की शख्त जरूरत थी और प्लाज्मा के लिए दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल वसंत कुञ्ज के ILBS अस्पताल पहुंचे। मगर अस्पताल वालों ने किसी की जान बचाने से पहले नियमो की फेहरिस्त सामने रख कर दी।एक महीना टीकाकरण हुए हों, नवंबर के बाद पॉजिटव हुआ हो, ठीक हुए 18 दिन हुए हो इस तरह के कायदे में वक्त गँवा दिया। वक्त पर प्लाज्मा न मिल पाना अंकित की मौत का कारण बन गया। अंकित चौधरी 2015 में सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे। भारत नगर थाने में 2019 से गैरहाज़िर चल रहे थे। इसी दौरान उनकी पोस्टिंग अशोक विहार थाने कार दी गई थी। पैतृक गाँव उतर प्रदेश शामली है। घर में पत्नी और दो साल की बेटी है। शाबाश सिपाही टीम की ओर से अंकित चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि कायदे कानूनों को दरकिनार कर वक्त पर प्लाज्मा मिल जाता तो अंक्ति चौधरी की जान बच सकती थी