अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपितों के पास से 67 पिस्टल बरामद किया गया है। सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के पास से हथियार बनाने के सामान भी बरामद किए हैं।
फिलहाल दोनों हथियार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। सेल ने अवैध फैक्ट्री पर छापा मर वहां से 67 पिस्टल बरामद की है।