अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आज 10 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किए हैं.बरामद की गई 10 किलोग्राम हेरोइन की कीमत अंतर्राष्टीय बाजार में तक़रीबन 40 करोड़ रूपए हैं। पकड़े गए तीनों तस्करों के नाम रियाज़ खान, शकील और शुभंकर हलधर है
पुलिस के मुताबिक एक गुप्त सूचना के बाद दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से तीनों तस्करों की गिरफ्तारी की गई हैं जिनके कब्जे से सेल ने उम्दा किस्म 10 किलो हेरोइन बरामद की गई है। पकड़े गए तीनों तस्करों के नाम, जिसमें से रियाज़ औऱ शक़ील मणिपुर के रहने वाले हैं जबकि शुभंकर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक महिंद्रा स्कोर्पियो गाड़ी भी बरामद की जिसमें ये हीरोइन को ले जा रहे थे।