Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

दिल्ली, यूपी व एमपी के एक लाख 75 हजार रूपए के दो इनामी मोस्टवाॅन्टेड बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दो इनामी मोस्टवाॅन्टेड बदमाशों को मुठभेड़ के बाद जिला झज्जर से काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस द्वारा उनके कब्जे से दो देशी पिस्तौल,सात जिंदा कारतूस, दो खाली खोल सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के समसपुर खालसा निवासी सनम डागर उर्फ सोनू और दिल्ली के गांव बवाना निवासी इब्राहिम उर्फ चीकू के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर 1 लाख 75 हजार रूपए का इनाम था। दिल्ली और मध्य प्रदेश पुलिस ने सनम डागर की गिरफ्तारी पर 50,000 -50,000 रूपए का नकद इनाम घोषित किया था जबकि यूपी पुलिस द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। दिल्ली पुलिस ने इब्राहिम की गिरफ्तारी पर 50, 000 रूपए का इनाम घोषित किया था।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, खुलासा हुआ कि उक्त दोनों के खिलाफ दिल्ली, यूपी, मध्य परदेश और हरियाणा में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और फिरौती से संबंधित लगभग 21 मामले दर्ज हैं। जिला झज्जर के गांव जसौर खेडी के पास से गुप्त सूचना के बाद दोनों को अपराध जांच एजेंसी की एक टीम ने गिरफ्तार किया। इस बीच, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झज्जरअशोक कुमार और उनकी टीम को बधाई दी। प्रवक्ता ने कहा कि आसौदा की ओर मोटरसाइकिल पर आने वाले अति वांछित अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद जाल बिछाया गया। कुछ समय बाद, जब पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की, तो अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ पाकर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जब चालक ने मोटरसाइकिल मोड़कर भागने की कोशिश की तो बाइक फिसल कर नीचे गिर गई। चालक ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई, जिसमें जवाबी कार्रवाई में हवाई फायर करते हुए पुलिस की टीम ने उन्हें काबू कर लिया।



दोनो आरापियों के खिलाफ आसौदा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। पकड़ा गया बदमाश सनम डागर जून 2019 में थाना खरखोदा जिला सोनीपत के एरिया में हुई एसटीएफ हरियाणा की टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान चकमा देकर भाग गया था। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की मुस्तैदी के चलते किसी अन्य वारदात को अंजाम देने से पहले ही कड़ी मशक्कत के पश्चात दोनों बदमाशों को काबू कर लिया गया। पकड़े गए अति वांछित इनामी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करके दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया जाएगा। अदालत से दोनों बदमाशों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। बदमाशों से पूछताछ में उनके गिरोह में और कौन-कौन दोषी शामिल है के संबंध में खुलासा होने की संभावना है।

Related posts

ऑनलाइन ठगी के आरोप में 10 नाइजीरियन को किया गिरफ्तार, 10 लेपटॉप, 43 मोबाइल फोन ,23 सिम बरामद।

Ajit Sinha

चंडीगढ़: हमारी हरियाणवी संस्कृति ही हमारी पहचान – मनोहर लाल

Ajit Sinha

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी की बुकिंग के नाम पर पूरे भारत से 1000 से ज्यादा लोगों को ठगने के 20 आरोपितों को किया अरेस्ट ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!