अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़; हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उनके मोबाइल फोन पर ‘आरोग्यसेतु’ ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं ताकि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों व अधिकारियों को घर से कार्यालय के लिए चलने से पहले ‘आरोग्यसेतु’ पर अपना स्टेटस देखना होगा और यदि ऐप ‘सुरक्षित’ या ‘कम जोखिम’ स्टेटस दिखाती है तभी घर से निकलना होगा।
उन्होंने बताया कि यदि ऐप यह संदेश दिखाती है कि ब्लूटूथ प्रॉक्सिीमिटी (संक्रमित व्यक्ति के साथ नवीनतम सम्पर्क) के आधार पर उसे ‘मध्यम’ या ‘अधिक जोखिम’ आंका गया है तो उसे कार्यालय नहीं आना चाहिए और स्वयं को 14 दिन के लिए अथवा ‘सुरक्षित’ या ‘कम जोखिम’ स्टेटस आने तक आइसोलेट कर लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय केन्द्र सरकार में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों समेत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ‘आरोग्यसेतु’ ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है। हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी इसी तर्ज पर अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए इस एप को डाउनलोड करना अनिवार्य किया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक, सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों, खण्ड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों तथा राजकीय मौलिक अध्यापक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को इन निर्देशों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा गया है।