अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:केजरीवाल सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम बिज़नेस ब्लास्टर्स ने शानदार सफलता हासिल की है। केजरीवाल सरकार द्वारा बिज़नेस ब्लास्टर्स के के पहले साल की टॉप टीमों के सदस्यों को दिल्ली सरकार के टॉप यूनिवर्सिटीज में सीधे दाखिला दिया गया। शनिवार को उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने इन उभरते एंत्रप्रेन्योर्स के साथ बातचीत की व उच्च शिक्षा संस्थानों में आने के बाद के उनके अनुभवों व अपने बिज़नेस आइडियाज को आगे बढाने के उनके प्लान को जाना।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन देश की अर्थव्यवस्था में कुछ बहुत बड़ा हो रहा होगा उसमे बिज़नेस ब्लास्टर्स के इस पहले बैच से निकले हमारे ये युवा एंत्रप्रेन्योर ज़रूर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मात्र 1 साल के अपने स्टार्ट-अप के साथ इन्होंने लोगों को नौकरी देना शुरू कर दिया है। और इन्ही प्रयासों की बदौलत वो दिन दूर नहीं कि ये युवा उभरते एंत्रप्रेन्योर देश से बेरोज़गारी की बीमारी को दूर करेंगे। उपमुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस खिचड़ीपुर से निकली छात्रा जो एनएसयूटी से बीबीए इन इनोवेशन ,एंत्रप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट ने बताया कि कॉलेज में आने के बाद उन्हें सपने बिज़नेस आईडिया को और आगे बढाने का मौका मिला.
यहाँ उसे ये जानने और समझने का मौका मिला कि किस तरह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अपने बिज़नस आईडिया को बड़े मार्केट में पहुँचाया जा सकता है. साथ ही यहाँ अपने स्किल्स को अपग्रेड करने और उसे कई दिशा में इस्तेमाल करने का मौका मिला. इसकी वजह से वो अपने स्टार्टअप के साथ-साथ अन्य कई स्टार्ट-अप से जुडकर उनके लिए काम कर रही है. एक अन्य छात्र हर्ष ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा एनएसयूटी में शुरू किए गए नए कोर्स- बीबीए इन इनोवेशन,एंत्रप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट के द्वारा उसे अपने बिज़नस माइंडसेट को आगे बढाने का मौका मिला है। आज जब मै बी.टेक के अपने दोस्तों के साथ बिज़नेस ब्लास्टर्स और इस कोर्स की बात करता हूँ तो वे भी इस कोर्स का हिस्सा बनना चाहते है| मुझे गर्व है कि दिल्ली सरकार ने मुझे ये मौका दिया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments