Athrav – Online News Portal
गुडगाँव राजनीतिक हरियाणा

डिप्टी सीएम दुष्यंत ने गांव बिलासपुर में सामुदायिक भवन व गांव बाघनकी में खेल स्टेडियम व सड़क बनाने की घोषणा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिल्ली -गुरुग्राम –  जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित बिलासपुर चौक पर जलभराव की समस्या के निवारण व राजमार्ग के दोनों तरफ मौजूद वर्तमान ड्रेनों को आपस में जोड़ने के लिए राजमार्ग के नीचे से लिंक ड्रेन का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजमार्ग के नीचे बनने वाली इस लिंक ड्रेन के निर्माण से राजमार्ग के दोनों ओर जलभराव की समस्या से निजात मिलने के साथ ही उससे होने वाली जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। उपमुख्यमंत्री आज बिलासपुर गांव में उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी के मार्गदर्शन से पूरे प्रदेश में नए राजमार्गो के निर्माण के साथ साथ मौजूदा राजमार्गो के जीर्णोद्धार कार्यों को भी गति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए यदि सड़क का निर्माण करा दिया जाए तो उस क्षेत्र का विकास स्वतः होने लगता है। किसानों को अपनी फसल को मण्डी तक ले जाने व अन्य कृषि कार्यों के लिए ये सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों   में आर्थिक प्रगति का मुख्य कारक बन रही है। उन्होंने कहा कि आर्थिक प्रगति के इसी क्रम में दिल्ली -गुरुग्राम- जयपुर राजमार्ग पर होने वाले जीर्णोद्धार व पांच नए पुलों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा गांव बिलासपुर में सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि गांव बिलासपुर के युवा एक टीम बनाकर गांव शेखपुरा में बनाए गए सामुदायिक भवन का दौरा करें और पंचायती राज विभाग से अपने गाँव बिलासपुर में वैसा ही सामुदायिक भवन बनवाए। इसके निर्माण उपरान्त आसपास के अन्य गांवों के लिए भी इस सामुदायिक भवन का उपयोग हो सके। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि वर्ष 2010 में गांव बाघनकी से कावड़ लेने गए 24 युवकों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी, उस समय की सरकार ने उन युवकों की याद में गांव में खेल स्टेडियम बनाने को घोषणा की थी, जोकि अभी तक पूरी नही हुई है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गांव बाघनकी की पंचायत ने यदि युवकों के नाम बनने वाले खेल स्टेडियम के सम्बंध में कोई रेजोल्यूशन पास किया है तो वे उसकी कॉपी उपलब्ध कराए ताकि मनरेगा योजना  से वहां जल्द से जल्द खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जा सके। श्री दुष्यंत ने इस दौरान गांव बाघनकी के लिए सड़क निर्माण की भी घोषणा की।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के कल्याण हेतु बनाई गई नीतियों को निरंतर धरातल पर उतारा जा रहा है। विकास की इस महत्वपूर्ण यात्रा में हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां 72 घंटों के भीतर किसानों को उनकी फसल बेचने की राशि का भुगतान किया जा रहा है जिसमें देरी होने पर ब्याज देने का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि निरंतर डिजिटलाइजेशन की ओर अग्रसर हरियाणा प्रदेश में किसानों को “मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल” के माध्यम से अपनी फसल खराबी की सूचना देने की भी सुविधा प्रदान की गई है। किसान स्वयं ही अपनी फसल की क्षतिपूर्ति की सूचना सरकार को दे सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां 14 फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। वहीं 19 सब्जियों की फसल पर भावांतर भरपाई योजना के माध्यम से किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई भी की जा रही है।

Related posts

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते सहायक को किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने नए पदों पर 9 आईएएस और एचसीएस अधिकारियों को नियुक्त किया हैं।

Ajit Sinha

सरकारी स्कूलों में अध्यापक उपलब्ध करवाने के लिए जेबीटी, टीजीटी/सीएंडवी अध्यापकों का रेशनलाइजेशन किया जाएगा,विवरण मांगा है।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x