Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उप -राष्टपति वेंकैया नायडू से भेंट की,प्रदेश के युवाओं को एचटेट परीक्षा देने 50 किलोमीटर से अधिक नहीं जाना पड़ेगा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली/चंडीगढ़: उप-मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला जी ने आज उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से शिष्टाचार भेंट की। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं को भविष्य में होने वाली एचटेट की परीक्षा के लिए 50 किलोमीटर से अधिक का सफर तय नहीं करना पड़ेगा तथा प्रदेश सरकार धान का एक-एक दाना खरीदेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज नई विधानसभा के गठन के बाद हरियाणा भवन में हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में उक्त निर्णय लिए गए। उन्होंने बताया कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि निकट भविष्य में प्रदेश में होने जा रही एचटेट के लिए परीक्षा केंद्र निकट ही बनाए जाएंगे और इन केंद्रों तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को 50 किलोमीटर से अधिक नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी ने भी चुनावों से पहले जनता से वायदा किया था कि युवाओं को परीक्षा देने के लिए 250- 300 किलोमीटर नहीं जाना पड़ेगा। दुष्यंत चौटाला ने मंत्रिमंडल के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे प्रदेश सरकार का युवाओं के लिए राहतकारी कदम बताया है। 

दुष्यंत ने मंत्रिमंडल की बैठक में परीक्षा केंद्र नजदीक बनाने को लेकर सुझाव दिया था जिसे माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मान लिया। दुष्यंत ने कहा कि आज की मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि धान का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी और पराली जलाने के लिए किसानों को डी-कम्पोजर पर सब्सिडी दी जाएगी। डी-कम्पोस्ट का प्रयोग करने से किसानों को पराली जलाने नहीं पड़ेगी बल्कि यह पराली व उसके अवशेष की खाद बन जाएगी।

पराली न जलाने से हमारा वातावरण प्रदूषित नहीं होगा। यहां बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने बतौर सांसद भी दो वर्ष पहले पराली जलाने की समस्या से निजात दिलवाने के लिए डी-कंपोस्ट के प्रयोग के लिए पहल की थी। उन्होंने किसानों को डी-कंपोस्ट किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए सरकार को पत्र लिखा था और 9 अप्रैल 2018 को पत्र लिखकर संसदीय कोष से किसानों को डी-कंपोस्ट उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति भी मांगी थी।



इससे पहले दुष्यंत चौटाला के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार नई दिल्ली में 18 जनपथ पर अपने आवास पर पहुंचने पर उनका जेजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा स्वागत किया गया। जिनमें दिल्ली जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश सहरावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश डागर, डा. श्यामलाल, गोपाल सिंह मोर, जयवीर गांधी, प्रदीप शौकीन, सुखदेव डागर, विरेंद्र डागर, खजान सिंह डागर, देवेंद्र सिंह भल्ला, रमेश सहरावत, चंद्रभान राठी तथा जोरा सिंह प्रमुख रूप ये मौजूद थे। स्वागत समरोह के बाद न्यूनतम साझा कार्यक्रम लागू करने संबंधी सवाल पूछे जाने पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी भाजपा व जननायक जनता पार्टी के घोषणापत्रों के सांझा एजेंडा के साथ-साथ जनता के लिए अति उपयोगी व महत्वपूर्ण  घोषणाओं को शामिल करेगी जिस पर गठबंधन सरकार आगे बढ़ेगी। इस कमेटी का दायित्व होगा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम को निर्धारित समय सीमा में लागू किया करवाए ताकि दोनों पार्टियों द्वारा जनता से किए गए वायदों और घोषणाओं को पूरा किया जा सके। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कैबिनेट विस्तार का निर्णय 4 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा सत्र के बाद होगा तथा मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होंगे, यह निर्णय पार्टी संगठन करेगा।

Related posts

एसकेयूवाई के तहत 20 ब्लॉकों के विकास के लिए हरियाणा सरकार 77 करोड़ रुपये की राशि करेगी खर्च।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट ने आज गांव कबूलपुर व जसाना में विकसित किए जा रहे तीन अवैध कालोनियों में की तोड़फोड़।

Ajit Sinha

फरीदाबाद एस्टेट एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फीवा)के प्रधान बने आकाश गुप्ता व महासचिव बने गुरमीत सिंह देओल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!