Athrav – Online News Portal
खेल हरियाणा

डीजीपी ने दी बधाई: विश्व पुलिस गेम्स में हरियाणा पुलिस के खिलाड़ियों का जलवा ,10 गोल्ड सहित जीते 17 मेडल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस के जवानों का हाल ही में चीन में संपन्न हुए विश्व पुलिस और फायर गेम्स में शानदार प्रदर्शन रहा। इन गेम्स में प्रदेश पुलिस के खिलाडियों ने 10 गोल्ड सहित कुल 17 मेडल हासिल किए। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस के नौ खिलाड़ियों के दल ने 17 पदक जीते जिसमें कुश्ती, मुक्केबाजी और तैराकी में 10 गोल्ड, कुश्ती व तैराकी में 5 सिल्वर तथा तैराकी में 2 कांस्य पदक शामिल हैं।

तैराकी में मिली बडी सफलता:इन खेलों में, सबसे बडी कामयाबी द्वितीय बटालियन के इंस्पेक्टर पुनीत राणा को मिली जिसने तैराकी में अधिकतम आठ मेडल हासिल किए। पुनीत ने 50 मीटर और 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धाओं में एक-एक स्वर्ण पदक, 50 मीटर फ्रीस्टाइल में एक रजत पदक और बटरफलाई स्पर्धा में एक कांस्य पदक अपने नाम किया। चार अलग-अलग रिले स्पर्धाओं में पुनीत ने दो स्वर्ण,एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर कुल आठ पदक अपने नाम किए। कुश्ती में भी लगाया सटीक दाव: डीएसपी गीतिका जाखड़ और जींद की इंस्पेक्टर निर्मला ने कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रकार, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मंजीत ने 86 किलोग्राम कुश्ती में दो स्वर्ण पदक जीते तथा 5वीं बटालियन के इंस्पेक्टर राजेंदर ने भी कुश्ती में रजत पदक जीता।



फरीदाबाद के कांस्टेबल बलजीत ने ग्रीको-रोमन में 130 किलोग्राम में स्वर्ण और 125 किलोग्राम फ्री-स्टाइल कुश्ती स्पर्धा में रजत पदक जीता। फरीदाबाद के कांस्टेबल मोहनी ने 75 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। इसी प्रकार,5वीं बटालियन की सब-इंस्पेक्टर कविता चहल ने मुक्केबाजी में दमखम दिखाते हुए स्वर्ण पदक झटका। डीजीपी मनोज यादव ने दी बधाई:पुलिस महानिदेशक,हरियाणा,मनोज यादव ने अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हरियाणा पुलिस के खिलाडियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पुलिस के खिलाडी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहे हैं। पुलिस विभाग के खिलाडियों को प्रशिक्षण के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे आगामी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश की पदक तालिका में अधिकतम योगदान देकर राज्य तथा पुलिस महकमें का नाम रोशन कर सकें।

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मेदांता अस्पताल में 8 वां दिन स्वास्थ सामान्य रहा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद :साईकिल यात्रा का तीसरे दिन पृथला क्षेत्र के गांवों में हुआ जोरदार स्वागत, बेटियों की आबरु बचाने में सरकार पूरी तरह नाकाम

Ajit Sinha

बातें हुई सच: सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा था, कि 10 मार्च के बाद एक भी विरोधी दूर -दूर तक नजर नहीं आएंगें- विपुल गोयल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!