Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने आज जिले के 17 सब इंस्पेक्टर को पदोन्ति करके इंस्पेक्टर बनाया, लिस्ट पढ़े ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने आज जिले के 17 सब इंस्पेक्टर को पदोन्नति कर के इंस्पेक्टर बनाया हैं। आप सभी लोग जारी इस लिस्ट में अपने चाहने वालों के नाम पढ़ कर खुश होकर बधाई दे सकतें हैं। इस लिस्ट आने का उपरोक्त सब इंस्पेक्टर लम्बें वक़्त से इंतजार कर रहे जो आज खत्म हो गया।



आज जो इंस्पेक्टर बने हैं, उनके नाम सब इंस्पेक्टर जगबीर, देवेंद्र मान , टेकचंद , महिंदर पाल , जय भगवान , अनूप सिंह , हरि ॐ , कृष्ण कुमार , शमशेर सिंह , बदन सिंह, दलबीर सिंह , दलबीर सिंह , बलवंत ,यादराम , ॐ प्रकाश , याकूब सिंह व राधे श्याम हैं।

Related posts

नारायणा ई टेक्नो स्कूल में क्रिसमस कार्निवल में शामिल हुए, कहा पर्वों एवं त्यौहारों में भागीदारी से बढ़ता है भाईचारा: राजेश नागर 

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: नूंह जिला में इंटरनेट सेवाएं 13 अगस्त तक बढाने के आदेश

Ajit Sinha

एयरफोर्स में राफेल का शामिल होना एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक क्षण है-राजनाथ सिंह

Ajit Sinha
error: Content is protected !!