अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और कृष्णानगर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी की विदाई और भारतीय जनता पार्टी की सरकार का बनना तय है। मोदी ने कहा कि उत्तर बंगाल, भारत माता के गले में ऐसी भव्य माला है जिसमें अलग-अलग भाषा, जाति और भिन्न-भिन्न समुदाय के लोग अलग-अलग फूलों में गुंथे हुए हैं। यहां एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर दिखती है। बंगाल में नव वर्ष शुरू होने वाला है। नव वर्ष में बुराई पर अच्छाई की जीत होने जा रही है, भाजपा की जीत होने जा रही है। आज पूरा देश, बंगाल के लोगों की इच्छा शक्ति को देखकर गर्व कर रहा है। ये इच्छाशक्ति ‘असल परिवर्तन की शक्ति है। ये इच्छाशक्ति‘सोनार बांग्ला की शक्ति है। कूच बिहार की घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कूच बिहार में जो हुआ है, वह बहुत दुःखद है।
जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर गहरा दुख जताता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जन समर्थन देख कर दीदी और उनके संरक्षण में गुंडों की बौखलाहट बेकाबू होती जा रही है। अपनी कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं लेकिन मैं दीदी को, टीएमसी को, उनके संरक्षण में पल रहे अपराधियों को, साफ-साफ कह देना चाहता हूं कि दीदी और टीएमसी की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी। मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूच बिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है। जनता के सामने किसी का अहंकार नहीं टिक पाता लेकिन दीदी को ये बात समझ नहीं आती। आज दीदी चुनाव आयोग को, सुरक्षा बलों को और ईवीएम को अपशब्द दे रही हैं। हालत तो ये है कि दीदी आज अपनी पार्टी के ही पोलिंग एजेंट्स को अपशब्द देने लगी हैं। चुनाव में हार निश्चित देख दीदी अब अपने पुराने खेल पर उतर आई हैं। बंगाल में दीदी और टीएमसी द्वारा हिंसा की कोशिश की जा रही है। दीदी, संवेदनशीलता की उम्मीद बंगाल अब आपसे छोड़ चुका है। लोकतंत्र के उत्सव में भी दीदी आप माताओं-बहनों के आंसू गिरने की वजह बन रही हैं। केंद्रीय वाहिनी पूरे देश में चुनाव करवाती है,निष्पक्ष चुनाव करवाती है लेकिन आपको उनसे भी समस्या है। दीदी,समस्या आपकी हिंसक राजनीति की है। समस्या छप्पा भोट (वोट) रुकने पर आपकी बौखलाहट की है। समस्या आपकी भड़काऊ बयानबाज़ी की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी, याद रखिए, ये 2021 का बंगाल है। अब आपको लोकतंत्र से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। आप बंगाल के लोगों को डराने की, उनमें भय फैलाने की जितनी कोशिश कर रही हैं, उतने ही ज्यादा लोग आपको हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं। हार तय देखकर तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल से बाहर की राजनीति करने का फैसला कर लिया है। बनारस वाली बात ऐसे ही नहीं उछाली गई है। यानी चुनाव के बाद दीदी की एग्जिट (Exit) होगी और टीएमसी पर भाइपो नया खेल खेलने का दाव लगाएगा। ये भी एक खैला है, जो बंगाल के लोगों को समझना होगा। बहन-बेटियों के साथ जघन्य अपराध होते रहे, दीदी चुप रहीं। जो सरकारी प्रकल्प बनाए, वो भी किसी को आधे-अधूरे पहुंचे, कटमनी देकर पहुंचे,किसी को आजतक लाभ नहीं मिला, दीदी तब भी चुप थीं। जिन मुस्लिम बहनों, बेटियों ने दीदी को इतना प्यार दिया, उनके साथ तो दीदी ने बहुत ही बुरा किया। भाजपा सरकार ने तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्त करने के लिए सख्त कानून बनाया। लेकिन दीदी मुस्लिम बहनों के ही विरोध में खड़ी हो गईं। मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र की महान विभूतियों ने साहित्य से लेकर देश की सेना तक, सभी को मजबूत किया है। आज उन्हीं की प्रेरणा से बंगाल ने ‘असल परिवर्तन का नारा बुलंद किया है। जिस बंगाल को डर, भय, अत्याचार और अन्याय के बोझ तले दीदी और उनके दल ने दबा रखा था, आज वह बंगाल कह रहा है- असल परिवर्तन। बंगाल में दशकों से जिस तरह का राजनीतिक वातावरण बना दिया गया है, उसे बदलने का समय आ गया है। अब तोलाबाज मुक्त बंगाल बनेगा। अब सिंडिकेट मुक्त बंगाल बनेगा। अब कट मनी मुक्त बंगाल बनेगा। उन्होंने कहा कि शिल्प, बिजनेस, रोजगार, निवेश, यहां की तृणमूल कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में ही नहीं है। दीदी की टीएमसी सिर्फ तोलाबाजी में एक्सपर्ट है। दीदी की टीएमसी कटमनी-सिंडिकेट में एक्सपर्ट है। दीदी की टीएमसी भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या में एक्सपर्ट है। दीदी की टीएमसी छप्पा भोट में एक्सपर्ट है। बिचौलियों और कोल्ड स्टोरेज के सिंडिकेट ने कृषक को बहुत परेशान किया है। दीदी की गलत नीतियों ने किसानों की कमर तोड़ी है, भाजपा की डबल इंजन सरकार सिंडिकेट की कमर तोड़ेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments