Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कथनी और उनके समधी करण दलाल की करनी में अंतर – दिग्विजय चौटाला

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के नेता एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि किसान आंदोलन की आड़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला मिलकर साजिश के तहत सरकार के नुमाइंदों का अपने कार्यकर्ताओं के जरिये विरोध करवा रहे है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला के गांव नरियाला की घटना ने भूपेंद्र हुड्डा और अभय चौटाला की इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया है, क्योंकि पूरे प्रदेश ने देखा कि कैसे पूर्व कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल और इनेलो जिला प्रधान आपस में हाथ से हाथ मिलाकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे जबकि फरीदाबाद, पलवल, पृथला में ग्रामीणों द्वारा दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। वे मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित इनसो के केंद्रीय कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू थे।

उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रदेशवासी ये चाहते है कि पहले की तरह सरकार उनके बीच आकर उनकी समस्याएं सुनकर उनका समाधान करें।दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आंदोलनरत किसान नेता गांधीवादी विचारधारा के साथ धरना-प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग सरकार के आगे रख रहे है जबकि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और इनेलो अभय चौटाला अपनी कमजोरियां छूपाने के लिए इस आंदोलन का सहारा ले रहे है। उन्होंने कहा कि आज जिस पार्टी का देश में कोई नाम लेने वाला भी नहीं रहा, उस पार्टी के नेताओं का भी निरंतर यही प्रयास है कि कैसे किसानों के सहारे अपनी राजनीति सिद्ध की जाए। जेजेपी नेता ने उदाहरण देते हुए बताया कि 21 मार्च को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का फरीदाबाद व पलवल जिला के कार्यक्रमों में जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में सरकार की योजनाओं को जानने और डिप्टी सीएम को सुनने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण आए। दिग्विजय ने कहा कि लेकिन भूपेंद्र हुड्डा और अभय चौटाला की साजिश के तहत कांग्रेस नेता करण दलाल व इनेलो जिला प्रधान ने मिलकर अपने समर्थकों के साथ दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध किया जबकि खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा सत्र के दौरान यह कह रहे थे कि गांवों में सरकार के नुमाइंदों का विरोध कांग्रेसी नहीं कर रहे है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इससे यह सपष्ट हो गया है कि भूपेंद्र हुड्डा और अभय चौटाला अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह की साजिश रचकर किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए है।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि दुष्यंत चौटाला जनता में बीच रहकर उनका हालचाल व समस्याएं जानने वाले नेता है और इसी तरह आगे उनके निरंतर कार्यक्रम जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता भी यही चाहती है कि मंत्री-विधायक उनके बीच आकर उनकी व उनके क्षेत्र की समस्याएं जाने ताकी उनका समाधान हो। वहीं दिग्विजय ने पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा की हिस्सेदारी का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि इनसो ने पूयी में हरियाणा के हक के लिए निरंतर आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पीयू सीनेट में हरियाणा की हिस्सेदारी बहाल करने के लिए प्रशासनिक सुधारों को लेकर उपराष्ट्रपति द्वारा गठित विशेषज्ञों की समिति और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखे हैं और उम्मीद है कि इस विषय में उप राष्ट्रपति द्वारा गठित विशेषज्ञों की समिति और सरकार आपसी समन्वय से हरियाणवियों को पीयू में उनका हक मिलेगा। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, जेजेपी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. रणधीर चीका, जेजेपी एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल व इनसो कार्यालय सचिव मुनीष चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related posts

सोनीपत में केंद्र सरकार द्वारा इस क्षेत्र को नए हाईवे की सौगात दी जा रही है का उद्घाटन नितिन गडकड़ी करेंगें

Ajit Sinha

कांग्रेस पार्टी ने आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में 25 गारंटियों की घोषणा की है- लाइव वीडियो में सुनें।   

Ajit Sinha

भारत विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार की ताकत के साथ वैश्विक ख्याति प्राप्त करने वाला देश बन गया है: डॉ. जितेंद्र सिंह

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x