Athrav – Online News Portal
अपराध चंडीगढ़ हरियाणा

थाना सदर के नवनिर्मित भवन का पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने रिबन काटकर किया उद्घाटन।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को रिफाइनरी परिसर में थाना सदर के नवनिर्मित भवन का रिबन काटकर उद्घाटन किया। पुलिस महानिदेशक का थाना परिसर में पहुंचने पर पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल कुलविंदर सिंह व रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक डी.एल डाहरिया ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इससे पहले पुलिस जवानों द्वारा पुलिस महानिदेशक को सलामी दी गई।इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार व तैनात अन्य पुलिसकर्मियों को पूरी लगन व ईमानदारी के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।पुलिस महानिदेशक व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान थाना परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने उद्घाटन पश्चात थाना का निरीक्षण किया और मौजूद पुलिसकर्मियों व आमजन से संवाद करते हुए कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस थाना भवन के तैयार होने से पुलिसकर्मियों सहित थाना क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। जांच अधिकारी बेहतर माहौल में फरियादियों को बैठाकर शिकायत सुन कर समाधान कर सकेंगे। इस मौके पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को इसके रख रखाव व स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने इस अवसर पर मौजूद थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सरपंच व मौजिज व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध से निपटने के लिए पुलिस हमेशा मुस्तैद है लेकिन अपराध पर अंकुश लगाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में आमजन  का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।थाना का नया भवन आईओसीएल द्वारा सीएसआर के तहत तैयार करवाया गया है। करीब ढाई एकड़ तैयार किए गए इस भवन के निर्माण में 3.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। थाना सदर का दो मंजिला भवन जिले का सबसे आधुनिक थाना है। इसमें भू तल परएसएचओ रूम, ड्यूटी ऑफिसर रूम, एमएचसी रूम, असला कक्ष, मालखाना रूम, रिकार्ड रूम, महिला हेल्प व बच्चों के लिए कक्ष, वेटिंग हाल, महिला व पुरुषों के अलग-अलग लॉक अप व पुरुष, महिला व दिव्यांगों के लिए अलग-अलग वॉशरूम बनाए गए है। प्रथम तल पर आईओ रूम, वायरलेस रूम, स्टोर, मनोरंजन कक्ष तथा किचन डाइनिंग व कर्मचारियों के विश्राम के लिए रूम बनाए गए है। सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ प्रत्येक कमरे में बैठने व काम करने के लिए पर्याप्त संख्या में फर्नीचर लगाया गया है। पीने के स्वच्छ पानी के लिए वाटर कूलर व आरओ लगाए गए है।इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल कुलविंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, निवर्तमान पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, करनाल पुलिस अधीक्षक  मोहित हांडा व रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक डी.एल डाहरिया, उप पुलिस अधीक्षक संदीप, उप पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान, उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी, रिफाइनरी का स्टाफ व थाना क्षेत्र के गांव के सरपंच व काफी संख्या में मौजिज व्यक्ति उपस्थित रहें।

Related posts

मासूम बच्चे की लाश मकान के छत के ऊपर लगे एक पानी की टंकी में मिली, हत्या, पुलिस की जांच जारी।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: सिर्फ चेहरे बदलने में लगी बीजेपी, सरकार बदलने के मिशन पर चल रही कांग्रेस- हुड्डा

Ajit Sinha

ऑनलाइन देह व्यापार का अड्डा चलाने वाले शख्स को पुलिस ने किया अरेस्ट, चार लड़कियों को हिरासत नारी निकेतन भेजा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x