Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

खुलासा: विधायक धमकी मामले मे अरेस्ट किए गए आरोपितों के खातों में पाकिस्तान से सीधे हवाला के जरिए भेजा जाता था पैसा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:माह जून व जुलाई में हरियाणा, पंजाब व दिल्ली के विधायकों को जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके सम्बन्ध में अलग- अलग मुकदमे दर्ज हुए थे। जो हरियाणा के सोनीपत से विधायक सुरेन्द्र पंवार, साढौड़ा से विधायिका श्रीमती रेनु बाला, सफीदों से विधायक  सुभाष गांगोली,  सोहना से विधायक संजय सिंह , पंजाब व दिल्ली के पूर्व विधायको को जान से मारने की धमकी देकर फिरोती मांगी गई थी। जिस संबंध मे आरोपित  अमित यादव उर्फ राधेश्याम कुमार यादव, सद्दीक अनवर, सनोज कुमार, कैश आलम , दुलेश आलम, बदरे आलम व अबुलेश आलम को अरेस्ट  किया गया तथा आरोपित से काफी मात्रा मे चेक बुक, पासबुक, एटीएम. कार्ड , मोबाइल सिम, मोबाईल फोन व नकद रुपये बरामद किए गए। आरोपितों के फोनो मे कुल 18 वर्चुअल नंबर जो विदेशो से ऑपरेट होने पाए गए  है। 

अरेस्ट शुदा आरोपितों के साथ आरोपित मिडल ईस्ट में इकबाल कैश आलम व सदिक तथा सऊदी अरब में राकेश तथा पाकिस्तान में अली, नजीर, वसीम, शब्बीर,इमरान, एमडी  खान वा रफ़ीक  हैं। जो सभी आपस में मिलकर योजनाबद्ध तरीके से गणमान्य लोगों के मोबाइल नंबर व अन्य सम्बंधित डाटा इंटरनेट व अन्य तरीको  से लेकर चालाकी से स्थानीय गैंगस्टर  के नाम से व्हाट्सएप के जरिए  कॉल और चैट से धमकी दे कर पैसे ऐंठने का प्रयास किया गया। अबुलेश  आलम निवासी  गांव दमावरा, थाना साठी, जिला बेतिया, बिहार पहले KBC, ZERO INTEREST LOAN व OTP FRAUD (ठगी) के जरिए  ऑनलाइन ठगी का काम करता था।

जो जून 2021 मे पोक्सो व रेप के मुकदमे मे बेतिया (बिहार) जेल चला गया था। जो अबुलेश आलम ने अमित उर्फ राधेश्याम व अपने छोटे भाई दुलेश आलम को ठगी का यह काम सिखला कर विदेश मे बैठे अपने भाई कैश आलम व पाकिस्तान व  मिड्डल ईस्ट देशों मे बैठे इकबाल कैश आलम ,सदीक , राकेश, अली, नजीर, वसीम, शब्बीर, इमरान, एमडी खान वा रफ़ीक के साथ सम्पर्क करवा दिया। जो अरेस्ट  शुदा आरोपित  कैश आलम पहले करीब तीन साल दुबई में रह चुका है।

प्राप्त मोबाइल डाटा वा पूछताछ से आरोपितों  के विदेश में बैठे आरोपित साथी इकबाल , वसीम, अली, नाजीर के साथ व्हाट्सएप चैट अनुसार पिछले 8 महीने में कुल 727 बैंक खातों में 867 ट्रांजेक्शन्स के जरिये करीब 2,77,03750/- रुपये का लेन देन पाया गया है। जो यह सभी बैंक खाते पाकिस्तान व मिड्डल ईस्ट देशों मे बैठे इकबाल कैश आलम, सदीक, राकेश, अली, नजीर, वसीम, शब्बीर, इमरान, एमडी खान वा रफीक  अपडेट करवाते थे। आरोपितों  के मोबाइल फोनों से प्राप्त सभी 727 बैंक खातों को सीज कराया गया है।*

दौराने जांच सामने आया कि सीज किए गए  727 बैंक खाते उन व्यक्तियों के पाए गए  है जिनके परिवार से कोई ना कोई सदस्य मिड्डल ईस्ट के देशों मे नौकरी करते है। इन्ही व्यक्तियो व इनके परिजनों के बैंक खातो का प्रयोग करके ठगी द्वारा प्राप्त किया गया धन हवाला के जरिए  पाकिस्तान मे भेजा जाता है। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि प्रयोग किए गए  कुछ खाताधारक भी इस गैंग के द्वारा ठगी का शिकार (पीडित) भी हो सकते है। जांच जारी है।

Related posts

नेपाली नौकरानी की सूचना पर डॉ.योगेश चंद पॉल की लूटपाट के दौरान सनसनी खेज हत्या की वारदात को अंजाम दिया था-पकड़ा गया।

Ajit Sinha

हरियाणा में 20 हजार बूथों पर कल 27 को सुना जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन: डॉ. संजय शर्मा

Ajit Sinha

धोखाधड़ी मामलो में शामिल 50000 रुपए के इनामी चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल कुमार बंसल को किया गिरफ्तार

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x